अगर आप आप स्कूटर खरीदना चाहते है लेकिन आपके पास पैसा नहीं नया खरीदने के लिए तो अब आप कम कीमत में धांसू स्कूटर ले सकते है। लेकिन कैसे आइये जानते है। दोस्तों 125cc स्कूटर भारतीय स्कूटर मार्केट में धमाल मचा रहा है। अपने स्पोर्टी लुक, दमदार परफॉर्मेंस और हाई-टेक फीचर्स के साथ ये युवाओं को खासा पसंद आता है। हम बात कर रहे है TVS NTorq के बारे में
TVS NTorq का दमदार इंजन
इंजन की बात करे तो TVS NTorq में 124.8cc के पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। ये इंजन 9.51Ps की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यानी की दोस्तों स्कूटर की रफ्तार भी अच्छी है।
TVS NTorq के सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स का भी ध्यान रखा है। TVS NTorq में कंपनी ने फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया हुवा है। और आप इसके मदत से आसानी से स्पीड को कण्ट्रोल कर सकते है। इसके अलावा TVS NTorq का लुक काफी स्पोर्टी भी है। इसकी शार्प कटिंग लाइन्स और स्टाइलिश हेडलाइट्स काफी अलग दिखाती है। साथ ही, इसमें आपको LED DRL भी देखने को मिलते हैं। जो रात के समय विजिबिलिटी बढ़ाते हैं।
TVS NTorq के धांसू फीचर्स
दोस्तों अब TVS NTorq के फीचर्स देखा जाये तो काफी दमदार फीचर्स दिए गए है। जैसे की : फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल LED हेडलाइट्स, USB चार्जिंग पोर्ट, अंडर-सीट स्टोरेज, मोबाइल कनेक्टिविटी और भी बहुत कुछ मिलता है।
माइलेज
माइलेज की बात करे तो TVS NTorq में आपको 54.33 किलोमीटर तक की माइलेज देखने को मिलता है। यानी ये स्कूटर रोज़ाना के इस्तेमाल के लिए भी काफी किफायती है। और अगर आप लम्बे दुरी का सफर करते है। तो भी ये स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
कीमत और बेहतरीन ऑफर
दोस्तों TVS NTorq की मार्केट प्राइस 84,636 से 1.05 लाख के आस पास है. लेकिन, अगर आपका कम कीमत में लेना चाहते है तो आप सेकेंड हैंड स्कूटर ले सकते हैं। तो इसके लिए कई ऑनलाइन वेबसाइट्स पर अच्छी डील्स चलती रहती है ऐसे ही Olx वेबसाइट पर लिस्ट हुवा ये TVS NTorq स्कूटर मात्र 37 हजार में ले सकते है। ये स्कूटर अभी सिर्फ 42,000 किलोमीटर तक चली है। 2018 की मॉडल है। और इस स्कूटर का कंडीशन काफी अच्छा है।
Read More: