850km रेंज के साथ में आई Li Mega Electric Car, धाकड़ फीचर्स और चार्मिंग लुक में सबकी बाप

Li Mega Electric Car: चीन की जानी-मानी और एक दिग्गज ऑटो मोबाइल कंपनी जल्द ही चीनी बाजार के अंदर अपने इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते हैं। कि यह कार काफी अलग होने वाली है क्योंकि यह कार विश्व की सबसे कम टाइम में चार्ज होने वाली एसयूवी कार होगी और रेंज के मामले में भी काफी शानदार होगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस ली मेगा Electric कार की लॉन्चिंग नहीं की है। लेकिन जल्द ही यह कार चीनी सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देगी।

Li Mega Electric Car Features

दोस्तों चीन की यह Li Mega Electric Car आधुनिक तकनीक के साथ बनाई जाएगी कंपनियां इस कार्य के डिजाइन से लेकर इसकी बैटरी तक में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगी जिसकी वजह से इस इलेक्ट्रिक कार को कम समय में चार्ज कर एक लंबी यात्रा आसानी के साथ तय की जा सके जिससे लोगों को बार-बार चार्जिग करने की समस्या नहीं रहे।

 

Li Mega Electric Car खासियत

अगर इस ली मेगा Electric कार के फीचर्स की ओर नजर डाले तो कंपनी द्वारा बताया गया है कि यह कार फीचर्स के मामले में भी काफी बढ़िया कार होने वाली है। इस कार के अंदर ADAS जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी द्वारा एक रिपोर्ट में यह स्पष्ट कर दिया गया है। कि यह कार जल्द ही शंघाई और डीजे की सड़कों के ऊपर फीचर्स के लिए टेस्ट की जाएगी।

Li Mega Electric Car Price

अगर हम इस Li Mega Electric Car की रेंज की बात करें तो यह का लगभग एक सिंगल चार्ज है 800 से 850 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी साथ ही इस कार के अंदर एक पावरफुल देती के का इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी एक लंबी अवधि होगी। साथ ही अगर इस कार की चार्जिंग टाइम की बात करें तो कंपनी द्वारा बताया गया है कि इस कार को चार्ज करने में मात्र 15 मिनट का समय लगेगा। इस कार की कीमत की तरफ नजर घूम आए तो इस कार की चीनी बाजार में कीमत 70000 डॉलर होगी। जो कि भारतीय रुपयों के अंदर लगभग 57 लाख रुपए से अधिक होती है।

Read More:

Leave a Comment