नई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई Hero Super Splendor मिलेगा अच्छा माइलेज
इसके फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क्स के ट्रेवल को 15 मिलीमीटर बढ़ाया गया है इसके अलावा इसमें Hero का i3S सिस्टम दिया है
Hero Super Splendor में Metallic Nexus Blue, Glaze Black से लेकर Heavy Grey और Candy Blazing Red तक शामिल हैं
Hero Super Splendor में BS6 कंप्लाइंट वाला 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है
इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 10.73 bhp की पावर और 6000 आरपीएम पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
Hero Super Splendor के ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है इसमें नया 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
Hero Super Splendor के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक यूनिट दिया है
Hero Super Splendor की एक्स-शोरूम कीमत 67,300 रुपये है
Bajaj ने लॉन्च की Pulsar NS400 जानिए फीचर्स ओर कीमत
Learn more