एडवेंचर मे सबसे बेस्ट बाइक Honda CB200X जानिए ऑफोर्डिंग फीचर्स

भारत में एंट्री लेवल क्रॉसओवर बाइक Honda CB200X को लॉन्च कर दिया है

 Honda CB200X में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, ट्विन ट्रिप मीटर, बैटरी वाल्टमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर से लैस है 

Honda CB200X में पावर के लिए 184सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है

ये इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है 

Honda CB200X की ग्रिप काफी बढ़िया है। इन टायर्स की मदद से आप थोड़ी-बहुत ऑफ-रोडिंग भी कर सकते हैं। राइडिंग पोजीशन काफी आरामदायक है 

 Honda CB200X में फ्रंट में 17 इंच टायर के साथ 276 mm डिस्क और रियर में 17 इंच टायर के साथ 220 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं 

Honda CB200X को 1,46,999 रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया है 

लड़को की पसंदीदा बाइक Kawasaki Eliminator 450 जानिए माइलेज