Bulet को टक्कर देने आई BMW R20 जानिए दमदार इंजन के बारे में
BMW R20 में फ्यूल टैंक पर शामिल पेंट स्कीम को ज्यादा आकर्षक बनाया गया है, जिसे अब खूबसूरत पिंक कलर का थीम दिया गया है
BMW R20 में रियर LED टेल लैंप को सीट में ही इंटीग्रेट, इसमें पैरालेवर स्ट्रट, फुटरेस्ट सिस्टम और ISR ब्रेक कैलीपर्स गनमेटल में तैयार किए हैं
BMW R20 में 2,000cc, एयर-ऑयल-कूल्ड बिग बॉक्सर इंजन को शामिल किया गया है
ये इंजन 100hp की पावर और 160Nm से अधिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है
BMW R20 में 1,550mm व्हीलबेस, आगे 17-इंच के वायर स्पोक व्हील और पीछे 17-इंच ब्लैक डिस्क व्हील और 62.5 डिग्री स्टीयरिंग हेड एंगल लगा हुआ है
BMW R20 में LED हेडलैंप LED DRLs के साथ 3D-प्रिंटेड एल्यूमीनियम रिंग को भी जोड़ा गया है
KTM का धंधा चौपट करने आई Hero Karizma XMR 210 जानिए टॉप स्पीड
Learn more