5 स्टार सेफ्टी ही नहीं बल्कि कई लक्जरी फीचर्स के साथ आती है BMW X5
BMW X5 में 12.3 इंच का डिजिटल कंसोल और 14.9 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है
BMW X5 के दोनों ओर मैट्रिक्स एडेप्टिव LED हेडलैम्प्स मिलते हैं। SUV में चारों ओर साटन एल्युमीनियम ट्रिम एक्सेंट के साथ रूफ रेल्स हैं
BMW X5 में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है
जो 6,250 RPM पर 375 BHP की पावर और 5,000 RPM पर 520 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
BMW X5 को सिर्फ 5.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचा सकता है कार में 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है
BMW X5 में कम्फर्ट, एफिशिएंट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस ड्राइविंग मोड, फ्रंट में सिग्नेचर इल्यूमिनेटेड BMW किडनी ग्रिल मिलती है
BMW X5 की कीमत 93.9 लाख रुपए से शुरू होकर 1.06 करोड़ रुपए तक जाती है
लोगो को क्यों पसंद आ रही Scorpio S11 आइए जानते है शानदार फीचर्स
Learn more