Volvo SUV EX90 Electric Car: ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए मशहूर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी वोल्वो द्वारा SUv EX90 को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी जल्दी इस नई गाड़ी को इलेक्ट्रिक अवसर के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी है इस गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू करती है। इस गाड़ी की कुछ संभावित जानकारी सामने आई है। जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे।
Volvo SUV EX90 Electric Car Launch Date
वोल्वो कंपनी की तरफ से अभी तक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लॉन्च डेट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की मैन्युफैक्चरिंग की जानकारी सामने रखती है। कंपनी ने इसकी घोषणा भी कर दी है। भारतीय मार्केट में भी इसकी एंट्री लेवल घोषणा कर दी गई है। भारतीय मार्केट में यह EX30 नाम से दस्तक देगी।
Volvo SUV EX90 Electric Car Range
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज की बात करें तो बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज को बेहतर बढ़ाने के लिए इसमें टॉप मॉडल में 111kwh की शानदार बैटरी का इस्तेमाल करेगी। जो की एक सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर तक की रेस देने में सक्षम होगी। इसके अलाव भारतीय मार्केट में एंट्री लेवल पर आने वाली EX30 में 69kwh की बैटरी देखने को मिल जाएगी, जो लगभग लगभग 474 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी।
Volvo SUV EX90 Electric Car Price
कीमत को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से खुलासा नहीं किया गया है और ना ही अभी तक इसके अधिक जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि वोल्वो की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन वेरिएंट के साथ में लॉन्च की जाएगी। इसमें EX90 , EX40 और EX30 शामिल है।
Read More:
धांसू लुक में आई Maruti की Grand Vitara 2024, बेस्ट फीचर्स में Creta की बाप
Fortuner को रुलाने आ रही Nissan X-Trail SUV, लग्जरी लुक में जाने कीमत
जल्द आ रही है Kia Carnival MPV 2024, नए अपडेटेड मॉडल में सबसे खास