Vitara का बाजा बजाने आ रही Renault Austral हाइब्रिड कार, धांसू फीचर्स में इतनी होगी कीमत

Renault Austral Hybrid Car: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर पेट्रोल डीजल के साथ में हाइब्रिड गाड़ियों की डिमांड भी काफी तेजी के साथ में देखने को मिल रही है। इसी बीच ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिक्कत कंपनी रेनॉल्ट अपनी हॉस्टल को हाइब्रिड वेरिएंट के साथ में भारत में लॉन्च करने की ऑस्ट्रल कर रही है। हाल ही में इस हाइब्रिड गाड़ी की टेस्टिंग चेन्नई के अंदर देखी गई है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस गाड़ी की कीमत और लॉन्चिंग डेट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन आज हम इस आर्टिकल में इसकी संभावित जानकारी देखेंगे।

Renault Austral Hybrid Car Features

रेनॉल्ट की इस अपकमिंग हाइब्रिड गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ में प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल करेगी। इस के लग्जरी इंटीरियर में 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंटेशन स्क्रीन, 9.3-इंच हेड-अप डिस्प्ले, 3D LED टेल लाइट्स, एयर बैग, ADAS के साथ में 360 डिग्री रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Renault Austral Hybrid Car Engine

रीनॉल्ट कंपनी की इस अपकमिंग हाइब्रिड गाड़ी के इंजन की बात करें तो बताया जा रहा है कि कंपनी इस गाड़ी के इंजन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए इसमें 1.3 लीटर के टर्बो पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी।जो की 400V हाइब्रिड के साथ 2kWh  बैटरी के साथ में देखने को मिल जाएगी। इस इंजन के साथ में यह हाइब्रिड गाड़ी माइलेज क्षमता में भी सबसे बेहतरीन होने वाली है।

Renault Austral Hybrid Car Price

रीनॉल्ट कंपनी की तरफ से इस गाड़ी की कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय मार्केट में Renault Austral Hybrid Car की संभावित कीमत 10 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। भारत में इस गाड़ी की सिम टक्कर मारुति ग्रैंड विटारा के साथ में टाटा हैरियर से होने वाली है।

Read More:

6 लाख के बजट में आती है Renault Triber कार, धांसू फीचर्स में Punch की बाप

30Km माइलेज के साथ मिल रही है Maruti की Baleno कार, धांसू फीचर्स में इतनी कीमत

Creta को नानी याद दिलाने आई Toyota Taisor SUV, 22km। माइलेज में इतनी कीमत

Leave a Comment