Ford Mustang के लग्जरी फीचर्स देख हो जाओगे हैरान जानिए कीमत

Ford Mustang में ड्यूल-पॉट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 4.2 इंच की मल्टी इंफोरमेशन डिस्प्ले मिलेगी 

Ford Mustang में 8 इंच का सिंक-2 इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसे माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर तैयार किया गया है

Ford Mustang में 5.0 लीटर का वी-8 इंजन दिया गया है। इसकी पावर 401 पीएस और टॉर्क 515 एनएम है 

इसमें लंबा और दमदार बोनट, चौड़ा पिछला हिस्सा शामिल है। भारत आने वाली मस्टैंग में जीटी परफॉर्मेंस और ब्रेक पैकेज स्टैंडर्ड रहेंगे 

Ford Mustang का खास फीचर होगा ‘इलेक्ट्रॉनिक लाइन-लॉक’। इसका इस्तेमाल ज्यादा ग्रिप के लिए पिछले पहियों को गर्म करने में किया जाता है 

Ford Mustang में स्पीड को कंट्रोल करने, स्टीरियो वॉल्यूम को मैनेज करने के लिए माईफोर्ड-की फीचर दिया गया है 

Ford Mustang की शुरुआती कीमत 65 लाख रुपये एक्स शोरूम है 

अफोर्डेबल फैमिली कार Honda City मिलेगी तगड़े फीचर्स के साथ