BYD E6: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए BYD कंपनी ने अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहनों के दम पर काफी पहचान बनाई है। लोगों को BYD की गाड़ियां भी बेहद पसंद आती हैं। इसी बीच अब कंपनी ने MPV सेगमेंट में अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार BYD E6 भी लॉन्च कर दी है। 7-सीटर सेगमेंट में यह इलेक्ट्रिक कार लोगों की पहली पसंद बन गई है। बाजार में अब तक कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर चुकी हैं। लेकिन BYD E6 की बात ही कुछ अलग है। तो आइये जानते हैं उनके बारे में
BYD E6: कई अन्य फीचर्स
BYD E6 के फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक MPV में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो डिमिंग के साथ IRVM, रियर कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ और एडवांस्ड इंटरनेट फंक्शन जैसे कई अन्य फीचर्स भी शामिल हैं। सुविधा। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक एमपीवी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स के साथ आती है।
BYD E6: 520 किमी का सफर
BYD E6 इलेक्ट्रिक कार में 71.7 kWh बैटरी का उपयोग किया गया है। जो 70 kW इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर लगभग 180 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। और यह कार एक बार चार्ज करने पर लगभग 520 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
BYD E6: फास्ट चार्जिंग समर्थित
BYD E6 इलेक्ट्रिक कार दो फास्ट चार्जिंग विकल्प प्रदान करती है। पहले विकल्प में 60 किलोवाट डीसी चार्जर शामिल है। जिसके साथ इस इलेक्ट्रिक एमपीवी को 1.5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं , इसमें 6.6 किलोवाट एसी चार्जर भी है। जो इस कार को 12 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है।
BYD E6: कीमत क्या है?
अगर आप BYD E6 इलेक्ट्रिक MPV खरीदना चाहते हैं।तो आप इस शानदार कार को भारतीय बाजार में 29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।
- Royal Enfield Guerrilla 450: बेहतरीन फीचर्स से जीत रही है सबका दिल ये जबरदस्त बाइक, देखे
- Maruti Suzuki XL6: मारुति की ये दमदार कार, लुक से लेकर फीचर्स तक सब कुछ है बेहद खास
- शक्तिशाली इंजन और 19 किलोमीटर का माइलेज देती है ये शानदार Hyundai Creta, देखे कीमत
- Bajaj Qute RE60: कई अन्य स्मार्ट फीचर्स से लेस है ये शानदार कार, जानिए कीमत