50Kmpl माइलेज के साथ Hero Pleasure Plus मिलेगी सस्ते में

 Hero Pleasure Plus के रियर-व्यू मिरर्स, मफलर प्रोटेक्टर, हैंडलबार के किनारों और फेंडर स्ट्रिप पर क्रोम एक्सेंट दिए गए हैं 

Hero Pleasure Plus में सीट के नीचे बूट लाइट, USB चार्जिंस पोर्ट, लो हाईट सीट और LED लाइटिंग जैसे ख़ास फीचर्स दिए गए हैँ 

 Hero Pleasure Plus में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 110 सीसी का इंजन दिया गया है, जो फ्यूल इजेक्शन और XSens तकनीक से लैस है 

इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर  8 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है 

 Hero Pleasure Plus के पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन और फ्रंट में बॉटम लिंक सस्पेंशन दिया गया है

ये स्कूटर डुअल टेक्सचर सीट और बेहतर स्टोरेज स्पेस के साथ आता है . इस स्कूटर 4.8 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक  है 

Hero Pleasure Plus की कीमत 63,900 रुपये एक्स- शोरूम है 

160km रेंज, नई टेक्नोलॉजी वाली Ather Rizta जानिए झक्कास फीचर्स