शानदार डिजाइन के साथ Volvo XC90 जानिए जबरदस्त फीचर्स ओर कीमत
Volvo XC90 में कॉलिशन वॉर्निंग एवं मिटिगेशन सपोर्ट, 360 डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट पायलट, हीटेड फ्रंट सीट, मसाज फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं
Volvo XC90 में एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लेन कीपिंग ऐड, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट इन्फॉर्मेशन सिस्टम दिए गए हैं
Volvo XC90 में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया गया है
यह इंजन 296 bhp का पावर और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है
यह इंजन ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है
Volvo XC90 में इन्ट्यूटिव टच स्क्रीन इंटरफेस, नेविगेशन, कनेक्टेड सर्विस और इन-कार एंटरटेनमेंट एप्लिकेशन को जोड़ने का काम करता है
Volvo XC90 की शुरुआती कीमत 89.9 लाख एक्स-शोरूम तय की है
7 सीटर कार, तगड़े फीचर्स वाली Renault Triber मिलेगी सिर्फ इतने में
Learn more