बढ़िया रेंज वाली Hero Vida V1 जानिए फीचर्स ओर कीमत

 Hero Vida V1 में क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, कीलेस कंट्रोल, SOS अलर्ट, फाइंड-मी लाइट्स, LED लाइटिंग और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए है 

Hero Vida V1 के लिए 7-इंच की TFT स्क्रीन है जो स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आता है। स्कूटर ओटीए अपडेट हासिल कर सकते हैं 

 Hero Vida V1 में स्प्लिट सीट सेटअप, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल रियर शॉक और सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप मिलता है

Hero Vida V1 में 3.94kWh की बैटरी दी गई है जो 5 घंटे 55 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है 

 Hero Vida V1 फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर 165 किलोमीटर तक दौड़ सकता है 

 Hero Vida V1 को रिवर्स असिस्ट, टू-वे थ्रॉटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड से भी लैस किया है 

Hero Vida V1 की कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है 

गरीबों के लिए बढ़िया माइलेज वाली TVS Zest 110 जानिए फीचर्स ओर कीमत