Tata Altroz Racer ने मचाई धूम, जानिए क्यों है ये सबकी पसंद 

इसमें फ्रंट फेंडर पर ‘रेसर’ बैजिंग, थोड़ा रिवाइज्ड ग्रिल और नए डिजाइन वाले 16-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए है 

Tata Altroz Racer में 10.25-इंचस्क्रीन, सेगमेंट फर्स्ट वेंटिलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले और एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ दिए है  

Tata Altroz Racer का 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है 

यह 120hp की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा 

Tata Altroz Racer में बोनट और रूफ पर ट्विन रेसिंग स्ट्रिप्स के साथ डुअल-टोन पेंट स्कीम दिया गया है 

Tata Altroz Racer में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्तेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे 

Tata Altroz Racer की कीमत 10 लाख रुपये से 12.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है 

Maruti Jimny: इस दमदार SUV के इन फीचर्स ने मचाई धूम