Bajaj Platina 110: कीमत इतनी कम, माइलेज इतना ज्यादा
इसमें एलईडी DRL हेडलैंप और बेहतर ग्रिप के लिए चौड़े रबड़ फुटपैड्स दिए गए हैं
मोटरसाइकिल 17 इंच के अलॉय फ्रंट और रियर व्हील्स पर चलती है यह हैलोजन हेडलैंप और एलईडी डीआरएल से लैस है
Bajaj Platina 110 में 115.45 सीसी एयर-कूल्ड इंजन लगा है
जो 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है
Bajaj Platina 110 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक है और 200 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है
इसे चार अलग-अलग कलर ऑप्शन एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू में लॉन्च किया गया है
Bajaj Platina 110 को 72,224 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है
Hero Splendor XTEC का नया मॉडल, देखिए इसमें क्या है खास
Learn more