Scorpio N आने पर भी S11 का रुतबा कमाल का जानें फीचर्स

इसका लुक काफी एग्रेसिव है, जो कि युवाओं को बेशक पसंद आएगा। 

Mahindra Scorpio Classic में एक नया 2.2L Gen 2 mHawk टर्बो डीजल इंजन का दिया गया है

Scorpio S11 132bhp की दमदार पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

Mahindra Scorpio में इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।  

एसयूवी ने स्टीयरिंग इनपुट को अपग्रेड किया है और हाई स्पीड हैंडलिंग प्रदान करता है। 

Scorpio S11में एंड्रॉइड ऑटो और 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

Scorpio S11की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.90 लाख रुपये के बीच है। 

रफ और टफ कार Camper आती है 4×4 में, जानें कीमत