Mahindra Thar को टक्कर देने आ रही है, टाटा की नई कार New Tata Sumo Gold

New Tata Sumo Gold: दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर भारतीय बाजार की सबसे दिग्गज और पावरफुल ऑटोमोबाइल कंपनी है। जो कि अपने बेहतर काम और बेहतरीन ऑटोमोबाइल कार बनाने के लिए मशहूर है और फिर एक बार भारतीय बाजार में टाटा ने अपना एक नया वेरिएंट न्यू टाटा सुमो गोल्ड लॉन्च करने जा रही है। जो की महिंद्रा थार से काफी सस्ती और किफायती दाम पर मिलेगी।

आपको बता दे की टाटा ने फिर इस बार भारतीय बाजार के दिग्गज कंपनी को पीछे छोड़ते हुए अपनी एक नई वेरिएंट न्यू टाटा सुमो गोल्ड को मार्केट में लाने जा रही है। आपको तो मालूम ही होगा की भारतीय बाजार में टाटा ऑटोमोबाइल की कारों को उसके एग्रेसिव डिजाइन और धमाकेदार बॉडी की वजह से लोग इसे खूब पसंद करते हैं। इसी वजह से टाटा अपने वेरिएंट को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।

New Tata Sumo Gold फीचर्स

अगर बात करें न्यू टाटा सुमो गोल्ड की फीचर्स की तो इसमें पुराने वाली टाटा सुमो की तरह काफी सारी बदलाव अंदर और बाहर की गई है। जिस वजह से इस नए वेरिएंट को पिछले वाले सुमो कार से अट्रैक्टिव और नया लुक देती है। इस कार में सेंट्रल कंट्रोल के साथ डैशबोर्ड लेआउट और नई स्टीयरिंग व्हील के साथ आने वाली है और इसी के साथ लेदर सीट की अच्छी फिनिशिंग देखने को मिलेगी। साथ ही बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाली है।

साथ ही वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, कनेक्ट कार तकनीकी, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, हवादार सेट, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलने वाला है।

New Tata Sumo Gold सेफ्टी

अगर न्यू टाटा सुमो गोल्ड में सेफ्टी की बात करें तो इसमें सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और इसके साथ 360 डिग्री कैमरा सेंसर के साथ पार्किंग सेंसर भी दिया जाएगा।

New Tata Sumo Gold इंजन

New Tata Sumo Gold

न्यू टाटा सुमो गोल्ड एक धाकड़ इंजन के साथ एक अच्छी माइलेज भी देगी। इस कार को सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी। हालांकि अभी तक इंजन विकल्प के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

New Tata Sumo Gold कीमत

अगर बात करें न्यू टाटा सुमो गोल्ड की कीमत की तो भारतीय बाजार में टाटा ने इस नए वेरिएंट की कीमत अभी तक फिक्स नहीं की है कुछ रिपोर्ट के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि न्यू टाटा सुमो गोल्ड की कीमत 12 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस होने वाला है।

Read More:

लो आ गई 125cc दमदार इंजन और ABS के साथ, New Hero Splendor 125 बाइक

Royal Enfield की खटिया खड़ी करने आ गई Triumph Speed 400 बाइक, धांसू फीचर्स में जाने कीमत

60KM की माइलेज और दमदार इंजन के साथ, लो TVS ने फिर ने कर दी अपनी एक और नई बाइक लॉन्च

धांसू लुक के साथ में आ गई नई Mahindra Bolero कार, 9 सीटर सेगमेंट में Fortuner से बेस्ट

मात्र ₹500 में घर लाएं, 25KM की शानदार रेंज और एडवांस्ड फीचर्स वाली Electric Cycle

7 लाख से कम के बजट में आती है Maruti की यह धांसू कार, लग्जरी लूक में सबसे खास

Leave a Comment