यदि आप भी दमदार बाइक खरीदना तो चाहते हैं परंतु आपके पास बजट की हमेशा से ही कमी रही है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। भारतीय बाजार में 400 सीसी दमदार इंजन में आने वाली Triumph 400 नामक इस बाइक को आप केवल 21,700 रुपए के डाउन पेमेंट और मंथली आसान EMI पर इस वक्त अपना बना सकते हैं। चलिए आज मैं आपको इस दमदार बाइक में मिलने वाले सभी एडवांस फीचर दमदार इंजन के साथ-साथ इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में भी पूरी जानकारी बताता हूं।
Triumph 400 के कीमत
यदि आज के समय में आप बजट रेंज में आने वाली 400 सीसी दमदार इंजन वाली क्रूजर बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बुलेट से भी जाकर विकल्प आज के समय में Triumph 400 हैं। तो आपको बता दे की कंपनी के द्वारा इस बाइक को बाजार में मंत्र 2.57 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
Triumph 400 पर EMI प्लान
तो यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं परंतु आपके पास बजट की कमी है तो आप चिंता ना करें इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लेन का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र 21,700 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी इसके बाद बैंक की ओर से 3 वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। इसके बाद आपको इस लोन को चुकाने के लिए अगले 36 महीना तक हर महीने 4,110 रुपए की मंथली EMI राशि भरनी होगी।
Triumph 400 के दमदार इंजन
चलिए लगे हाथ आपको इस बाइक से संबंधित पावरफुल इंजन तथा फीचर्स के बारे में भी बता देते हैं। कंपनी की ओर से पावरफुल परफॉर्मेंस हेतु इसमें 398.15 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कॉल इंजन का उपयोग किया गया है या दमदार इंजन 7000 Rpm पर 31 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 5000 Rpm पर 36 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वही दमदार इंजन के साथ बाइक 180 किलोमीटर की स्पीड के साथ ही काफी धाकड़ माइलेज भी देती है। वही दमदार इंजन के अलावा इसमें कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
- 70KM की माइलेज और पहले के मुकाबले कई गुना एडवांस फीचर्स के साथ आई, Hero HF Delux
- मारुति Jimny का मार्केट हिला रही Mahindra की यह नयी Thar Roxx
- क्या Hero Passion Pro की नयी अवतार Honda को दे पायेगी चुनौती? जाने पूरी जानकारी
- स्पोर्टी अंदाज़ में सभी को मात दे रही Tvs की यह नयी Ntorq125