Ather Rizta: जानें क्यों यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बना बाइकरों की पहली पसंद 

इसके एप्रेन में LED इंडिकेटर्स के साथ LED लाइट सेटअप दिया गया है 

Ather Rizta में एक जॉयस्टिक की तरह बटन दिया गया है। इसमें लेफ्ट, राइट, अप और डाउन के बटन दिए हैं 

Ather Rizta में 3.7 kWh बैटरी पैक की रेंज 160 किलोमीटर क्लेम की गई है 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड ज़िप और स्मार्टइको मिलते हैं 

इसमें ऑटो होल्ड और रिवर्स मोड जैसी राइड असिस्ट सुविधाएं भी मौजूद हैं 

Ather Rizta में सबसे बड़ी सीट और सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है 

Ather Rizta की कीमत 1.10 लाख रुपये है 

Hero Pleasure का नया अवतार! फीचर्स जानिए जो इसे सबसे खास बनाते हैं