Hero Maestro मजबूत बॉडी के साथ मिलेगा गजब का माइलेज

Hero Maestro में पावर के लिए 124.6 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है

Hero Maestro में फ्यूल इंजेक्शन मोटर के साथ XSens तकनीक का इस्तेमाल किया गया है 

इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है 

Maestro में मिस्ड कॉल अलर्ट, रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, लो-फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारियां शामिल हैं

इस स्कूटर में ग्राहकों को Hero Connect टेक बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा 

Hero Maestro में स्पोर्टी डुअल टोन स्ट्रिप्स और मास्क्ड विंकर्स दिए गए हैं 

Maestro के ड्रम वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 72,250 रुपये है

TVS Wigo स्कूटर में मिलेगा जबरदस्त माइलेज सिर्फ इतनी हो कीमत में