New Bajaj Avenger 400 bike: अगर हम बात करें न्यू बजाज अवेंजर 400 बाइक की तो इस बाइक में आपको 400 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा साथ ही इसकी धाकड़ बॉडी और दमदार इंजन लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रही है। जिससे बजाज अवेंजर 400 ने रॉयल एनफील्ड जैसी धाकड़ बाइक को भी पीछे छोड़ते हुए नजर आ रही है। अगर हम बात करें बजाज के नए वेरिएंट न्यू बजाज अवेंजर 400 बाइक की तो यह अपने दमदार बॉडी शेप और धाकड़ इंजन के लिए भारतीय बाजार में जाना जाता है। तो चलिए बात करते हैं इस नई बजाज अवेंजर 400 बाइक के इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में।
Bajaj Avenger 400 के इंजन
अगर हम बात करें न्यू बजाज अवेंजर 400 बाइक के इंजन के बारे में तो कंपनी ने इस बाइक में एक बेहतरीन इंजन दिया है। जिसमें 399.6 सीसी इंजन भी दिया जायेगा। जो काफी खतरनाक क्वालिटी का पावर प्रोड्यूस करेगा। साथ ही ये बाईक डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक फीचर्स के साथ आती है। बाइक में आपको 48.55 Bhp पर 14800 का Rpm तथा 42.5 Nm पर 13200 का Rpm देखने को मिलेगा।
Bajaj Avenger 400 के फीचर्स
न्यू बजाज अवेंजर 400 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 12.8 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ देखने को मिलेगा। साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो न्यू बजाज अवेंजर 400 बाइक में 88 kmpl की टॉप स्पीड दी जाएगी साथ ही इसके फ्यूल टैंक की बात करें तो 1 लीटर में 25 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
Bajaj Avenger 400 की कीमत
अगर हम न्यू बजाज अवेंजर 400 बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो आपको बता दे की बजाज कंपनी ने अपने इस नई बाइक न्यू बजाज अवेंजर 400 की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 2 लाख रुपए से शुरुआत करने जा रही है। जिस वजह से यह बाइक बुलेट से कम दाम के साथ अच्छे डिजाइन और दमदार इंजन के साथ मार्केट में आने वाली है।
- 650Cc इंजन के साथ अंडर बजट में लांच होगी Kawasaki Z900RS Bike, जानिए कीमत
- धांसू लुक के साथ में आ गई नई Mahindra Bolero कार, 9 सीटर सेगमेंट में Fortuner से बेस्ट
- मात्र ₹500 में घर लाएं, 25KM की शानदार रेंज और एडवांस्ड फीचर्स वाली Electric Cycle
- 28km माइलेज के साथ मिल जाती है नई Maruti Grand Vitara कार, बेस्ट फीचर्स में लग्जरी लुक