Bajaj Dominar 400: अगर आप भी अपने लिए बजाज से कोई शानदार बाइक वर्ष 2024 में खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको डोमिनर 400 के बारे में जानकारी देंगे जो की बजाज की सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली बाइक सेगमेंट में से एक मानी गई है। बजाज की यह बाइक शानदार इंजन क्षमता के साथ में बेहतरीन फीचर्स में मिलती है। इस बाइक की कीमत भी केटीएम और होंडा की बाइक से कम है। बजाज की यह डोमिनर 400 बाइक आज भी लोगों के दिलों पर छाई हुई है। चलिए जानते हैं इस बाइक बारे में जानकारी।
Bajaj Dominar 400 Engine
बजाज की इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने अपनी इस बाइक के अंदर 4 स्ट्रोक और 4 वाल्व वाले 373.3 सीसी के सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। इस इंजन के साथ में बजाज की यह बाइक काफी ताकतवर माइक मानी गई है। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है। इसमें 13 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी क्षमता देखने को मिलती है।
Bajaj Dominar 400 Features
बजाज की इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने अपनी इस बाइक के अंदर रेगुलर इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ में दो बड़े टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें स्पीड, माइलेज, आरपीएम, फ्यूल लेवल, साइड इंडिकेटर अलर्ट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जर जैसे कई प्रकार के प्रीमियम फीचर्स मिल जाते हैं।
Bajaj Dominar 400 Price
बजाज की इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो बजाज ने अपनी इस बाइक को केटीएम और होंडा के टक्कर में लॉन्च किया है। बजाज की यह बाइक 2.31 लाख रुपए की दिल्ली ऑन रोड कीमत के साथ में मिल रही है। Bajaj Dominar 400 भारतीय मार्केट में दो रंगों के साथ में एक वेरिएंट में आती है।
Read More:
Royal Enfield Guerrilla 450: बेहतरीन फीचर्स से जीत रही है सबका दिल ये जबरदस्त बाइक, देखे
32km माइलेज के साथ आती है मारुति की Suzuki Dzire कार, खास फीचर्स में जाने कीमत
बेस्ट फीचर्स में आती है TVS की Apache RTR 180 बाइक, इस कीमत में KTM से खास