Bajaj Pulsar N250: भारतीय बाजार में बजाज पल्सर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए लोगो के दिलो पर राज कर रही है। बता दे की बजाज कंपनी की यह शानदार बाइक भारतीय लोगों में हर पांचवें आदमी के पास है। जिसमें इसका पॉपुलर बाइक पल्सर रहा है। कंपनी ने अपने को कायम रखने के लिए इस धाकड़ बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया है। जिसका नाम Bajaj Pulsar N250 है।
Bajaj Pulsar N250 Engine
Bajaj के इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 249 सीसी का पावरफुल ऑयल कोल्ड सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक BS6 फेज 2 इंजन उपलब्ध है। जो अधिकतम 8750 आरपीएम पर 24.5PS का पावर प्रदान करता है। बता दे की यह बाइक 14 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंपॉर्टेंट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके अलावा यह बाइक मात्रा 10.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से सफर तय करती है। कंपनी द्वारा यह दावा किया गया है। कि इस बाइक में आप 44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते हैं।
Bajaj Pulsar N250 Features
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें हजारों बॉन्डिंग इंडिकेटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, क्लॉक, 12V 8Ah VRLA battery, USB चार्जिंग पोर्ट, रियल सस्पेंशन फ्री लोड एडजेस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर भी देखने को मिलता है। साथ ही यह बाइक 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी, 3 ईयर फ्री सर्विस और 165mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है।
Bajaj Pulsar N250 Price
बजाज पल्सर की इस बाइक की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में दो अलग-अलग मॉडल के साथ लांच हुई। जिसकी शुरुआती वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,50,567 रुपए रखी गई है।
Read More:
- Jawa का मार्केट डाउन करने आ रहीं Yamaha की यह नयीं एडिशन Rx 100
- Honda Hornet 2.0: शानदार लुक के साथ फीचर्स और माइलेज भी है सबसे बेस्ट, कीमत मात्र बस इतनी
- यहां शुरू हुई 5 Door Thar की बुकिंग, गजब के फीचर्स में कीमत है इतनी
- Nissan X-Trail इस नयी एडिशन कार का लांचिंग अगले महीने ही, जाने पूरी जानकारी
- नयीं एडिशन Creta का नया अन्दाज़ कर रहा सभी को आकर्षित, जाने फीचर्स और कीमत
- Maruti Ertiga LXI घर लाएं मारुति की 7-सीटर अर्टिगा का LXI (O) वेरिएंट, जानें कितनी चुकानी होगी EMI