आपको बता दे की हाल ही में बजाज ने भारतीय बाजार में Bajaj Qute RE6 नामक एक छोटा सा चार पहिया वाला वहां उतार दिया है आपको बता दे कि खासकर यह ऑटो टैक्सी होने वाली है जो की खास करके शहर के लिए डिजाइन किया गया है। आपको बता दे की कंपनी ने इस चार पहिया वाहन को ऑटो रिक्शा का एक सुरक्षित और अधिक आरामदायक ऑप्शन के तौर पर डेवलप किया है। खास बात तो यह है कि इस ऑटो रिक्शा में नॉर्मल रिक्शा के मुकाबले काफी सेफ्टी फीचर्स और एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Bajaj Qute RE6 के आकर्षक डिजाइन
तू जैसा कि हमने आपको बताया कि इसकी डिजाइन एक फोर व्हीलर जैसे होने वाली है। परंतु यह आमतौर पर एक ऑटो रिक्शा है इसका डिजाइन कंपैक्ट और इकोनामिक रखा गया है जिस वजह से यह वीर-भर वाले इलाकों में आसानी से चल सकता है। वजन हल्का होने के बावजूद भी इसे काफी मजबूत मटेरियल से बनाया गया है जो की पूरी तरह से सुरक्षित है।
Bajaj Qute RE6 के इंजन
बात अगर इस ऑटो रिक्शा में मिलने वाले इंजन तथा माइलेज की करें तो इसमें 216 cc का सिंगल सिलेंडर वॉटर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। यह फोर व्हीलर 13.2 Bhp की अधिकतर पावर और 19.6 Nm तक का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर है और यह 1 लीटर सीएनजी पर 55 किलोमीटर की माइलेज देती है।
Bajaj Qute RE6 के सेफ्टी फीचर्स
इस ऑटो रिक्शा में कंपनी की तरफ से सेफ्टी फीचर्स का भी काफी ध्यान रखा गया है। सुरक्षा के लिए हाथ से यह ऑटो रिक्शा काफी शानदार होने वाली है। क्योंकि इसमें सीट बेल्ट मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर और डिस्क ब्रेक जैसी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें काफी आरामदायक सीट और पर्याप्त लेख अरुण भी मौजूद होगी।
Bajaj Qute RE6 की कीमत
जैसे कि हमने आपको बताया कि इसकी कीमत बहुत ही ज्यादा काम होने वाली है। साथ ही इस ऑटो रिक्शा की मेंटिनेस कॉस्ट भी काफी कम लगेगी भारतीय बाजार से यदि आप Bajaj Qute RE6 ऑटो रिक्शा को खरीदने हैं, तो आज के समय में इसकी कीमत लगभग 3.61 लाख रुपए के बीच होने वाली है।
- सिर्फ ₹1 लाख के डाउन पेमेंट पर घर लाएं, 33KM माइलेज देने वाली Maruti Alto K10
- Hero Splendor Electric बाइक जल्द होगी लॉन्च, फुल चार्ज में 240KM की मिलेगी रेंज
- Punch को देने करी टक्कर, लॉन्च हुई Tata Blackbird, 26KM माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स
- Yamaha MT 15 V 2 Full EMI Plan: सिर्फ ₹4,433 की EMI राशि पर घर लाइन बाइक