Baojun Yep Plus EV: ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर दिन दुनिया भर में कई दमदार और नए लुक वाली गाड़ियां बाजार में उतारी जाती हैं। पहले इसमें सिर्फ पेट्रोल और डीजल वेरिएंट वाले वाहन ही शामिल थे। लेकिन अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इसमें बजट कारों से लेकर लग्जरी और हाई-बजट इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं।
ऐसी ही एक बजट कार ने हाल ही में वैश्विक बाजार में प्रवेश किया है और इसे Baojun Yep Plus EV कहा जाता है। इस कार की कीमत भारतीय रुपये में 11 लाख से भी कम है और इसके फीचर्स किसी लग्जरी कार से कम नहीं हैं। साथ ही यह कार काफी लंबी रेंज भी देती है। इस कार को एमजी कॉमेट ईवी के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो भारत में बेची जाती है और उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
Baojun Yep Plus EV: सुविधाओं से भरपूर
छोटे आकार का Baojun Yep Plus EV सुविधाओं से भरपूर है। इसमें फ्लोटिंग रूफ, एलईडी लाइटिंग, रूफ रेल्स और चार पहिया डिस्क ब्रेक हैं। इसके अलावा, इस वाहन के अंदर एक सपाट, बहुरंगी डैशबोर्ड प्रदान किया गया है। वहीं, इसमें आपको 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8.8 इंच की इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन मिलती है। आपको बता दें कि Baojun Yep Plus EV में कुल चार ड्राइविंग मोड देखने को मिलते हैं। जिनमें इकोनॉमी प्लस, इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं।
Baojun Yep Plus EV: इसमें 401KM की रेंज मिलती है।
आपको बता दें कि Baojun Yep Plus EV में पावरफुल बैटरी के साथ सिंगल 75kW इलेक्ट्रिक मोटर है। जो 100bhp की पावर और 180Nm का टॉर्क पैदा करती है। ऐसे में यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 401 किमी की रेंज प्रदान करती है। वहीं, भविष्य में डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
Baojun Yep Plus EV: कीमत क्या है?
आपको बता दें कि बाओजुन येप प्लस ईवी भी फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 94,000 यानी करीब 10.8 लाख रुपये रखी गई है।
- स्कूटर और साइकिल भूल जाओ! ये Electric Cycle है बेस्ट ऑप्शन, देखें फीचर्स और कीमत
- 400Km रेंज के साथ आई Yep Plus eSUV कार, कम कीमत में धाकड़ फीचर्स
- इलेक्ट्रिक मार्केट में बवाल मचाने आ रही Maruti Suzuki Electric कार, धाकड़ फीचर्स में जबरदस्त लुक
- Okaya EV: बेहतरीन फीचर्स से भरपूर इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है किफायती कीमत में! जल्दी ख़रीदे
- 550Okm रेंज के साथ आ रही Maruti eVX Electric Car, चार्मिंग लुक में कीमत कम