650 KM रेंज के साथ भारत में लांच हुई, BYD Seal EV सुपर कार, जानिए कीमत

Abhi Raj

By Abhi Raj

Published on:

BYD Seal EV
WhatsApp Redirect Button

वैसे तो भारत में तरह-तरह के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर मौजूद है, लेकिन जब भी इलेक्ट्रिक सुपर कार की बात आती है, तो हमारे पास एक भी आप्शन उपलब्ध नहीं है। लेकिन अब भारतीय बाजार में चीनी कंपनी BYD ने अपना इलेक्ट्रिक सुपर कार को लांच कर दिया है, जिसमें 650KM की रेंज होगी। आपको बता दे की चीन की भिवाड़ी कंपनी की तरफ से आने वाली BYD Seal EV में हमें अधिक रेंज के अलावा कई गजब के फीचर्स भी मिलेंगे।

BYD Seal EV के आकर्षक डिजाइन

BYD के तरफ से आनेवाली Seal EV के आकर्षक डिजाइन की बात करें तो इस एव कर को पूरी तरह से सपोर्ट लोग प्रदान किया गया है। इसमें फ्रंट में अनोखी LED हेडलाइट इंडिकेटर, डे टाइम रनिंग लाइट के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स और पूरी तरह से फ्यूचरिस्टिक लुक प्रदान की गई है। बाहर के अलावा कार के केबिन को भी पूरी तरह से लग्जरी बनाया गया है।

BYD Seal EV के मॉडर्न फीचर्स

फ्यूचरिस्टिक लोक के अलावा कंपनी के तरफ से इस इलेक्ट्रिक कर में कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई आधुनिक फीचर्स इस सपोर्ट इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में मिल जाती है।

BYD Seal EV

BYD Seal EV की दमदार परफॉर्मेंस

 

आपको बता दे कि भारतीय बाजार में BYD Seal EV दो अलग-अलग मुख्य वेरिएंट में उपलब्ध हैं, प्रीमियम और परफॉर्मेंस। कार के प्रीमियम वेरिएंट में 308 Bhp की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का टॉर्क के साथ 510KM की बढ़िया रेंज भी सिंगल चार्ज पर मिलेगी। वही परफॉर्मेंस वेरिएंट के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जिसमें 520 Bhp की पावर और 670 Nm टॉर्क के साथ 650KM की लंबी रेंज भी देखने को मिलेगी।

BYD Seal EV की कीमत

भारतीय बाजार में BYD Seal EV कार काफी आकर्षक इलेक्ट्रिक सेडान कर के रूप में लॉन्च की गई है। जिसके साथ आकर्षक डिजाइन और आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जिस वजह से कीमत भी थोड़ी अधिक होने वाली है। आपको बता दे की इसकी शुरुआती कीमत 41 लाख रुपए एक्सेस शोरूम रखी गई है।

WhatsApp Redirect Button
Abhi Raj

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for thesocialkhabar and I like Writing Articles

Leave a Comment