भारतीय बाजार में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देख विदेशी कंपनी ने भी अब धीरे-धीरे मार्केट में अपने नए-नए इलेक्ट्रिक कर को उतारना शुरू कर दिया है। उदाहरण के तौर पर पहले Xiaomi SU 7 लग्जरी इलेक्ट्रिक कर जिसे जुलाई महीने में ही भारतीय बाजार में पेश की गई थी। लेकिन आप भारतीय बाजार में Chery Little Ant Mini EV car नमक इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर लॉन्च होने वाली है, जो की 4 सीटर इलेक्ट्रिक कर होगी। जिसमें 408 किलोमीटर की लंबी रेंज और कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे चलिए आज हम आपको इस फोर व्हीलर के सभी स्पेसिफिकेशन बताते हैं।
Chery Little Ant के फिचर्स
सबसे पहले आपको Little Ant नमक इलेक्ट्रिक कर के सभी एडवांस्ड फीचर्स के बारे में बता देते हैं कंपनी के तरफ से इस फोर व्हीलर में 10.1 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मॉडल लुक के लिए एलईडी हेडलाइट, मल्टीप्ल एयरबैग, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एडजेस्टेबल सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स इस इलेक्ट्रिक कार में दी गई है।
Chery Little Ant के रेंज और बैटरी
अगर बात इस इलेक्ट्रिक कर में मिलने वाले पावरफुल बैटरी पैक तथा रेंज की करें तो आपको बता दे की कंपनी की तरफ से इसे तीन बैट्री पैक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 25.05 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक है जो 250 किलोमीटर की रेंज देती है। वही 29.3 kWh बैट्री पैक के साथ 301 किलोमीटर की रेंज मिलती है, और तीसरी 40.3 kWh बैट्री पैक वाले वेरिएंट के साथ 408 किलोमीटर की लंबी रेंज देखने को मिल जाती है।
Chery Little Ant की कीमत
वहीं अगर बात इस इलेक्ट्रिक कर के कीमत की की जाए तो आपको बता दे कि दरअसल Chery Little Ant Mini EV car वर्तमान समय में चीन में उपलब्ध है, जहां पर इस इलेक्ट्रिक कर की कीमत 77,900 युआन है। जो लगभग 8.93 एलख रुपए भारतीय रुपए के करीब होती हैं। वही इस इलेक्ट्रिक कर के टॉप वैरियंट की कीमत 82,900 युआन है जो 9.49 लाख रुपए होते हैं। ऐसे में भारतीय बाजार में लांच होने के बाद इसकी कीमत इससे थोड़े अधिक होने वाली है।