FUELL Fluid Electric Cycle: भारत में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन बाजार गर्म हो रहा है। इसमें इलेक्ट्रिक बाइक, कार और स्कूटर शामिल हैं। लेकिन इसके साथ ही लोग इलेक्ट्रिक बाइक को भी काफी पसंद करने लगे हैं। ऐसे में आज हम आपसे उन्हीं इलेक्ट्रिक साइकिलों में से एक के बारे में बात करने जा रहे हैं। जिसे दुनिया की सबसे लंबी दूरी तक चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल भी कहा जाता है।
इसका नाम FUELL Fluid Electric Cycle है। जिसकी रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा है। यह इलेक्ट्रिक बाइक अपनी स्मूथ राइड के लिए जानी जाती है और इसके फीचर्स भी काफी कमाल के हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के शौकीन इस इलेक्ट्रिक बाइक के दीवाने हो जाएंगे। तो आइये जानते हैं इसके बारे में
FUELL Fluid Electric Cycle सुविधाओं से भरपूर है
FUELL Flluid इलेक्ट्रिक बाइक में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। जो ग्राहकों के राइडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको नोटिफिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ APP सपोर्ट देखने को मिल सकता है। जो बाइक के सिस्टम में कोई भी दिक्कत होने पर आपको सूचित कर सकता है। इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप अपनी बाइक का पता भी लगा सकते हैं और राइडिंग डेटा और उपयोग आदि की जानकारी भी इस ऐप में उपलब्ध है।
पावरफुल बैटरी देती है सबसे लंबी रेंज
आपको बता दें कि FUELL Flluid Electric Cycle में 2 kWh क्षमता के दो रिमूवेबल बैटरी पैक हैं और कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 350 किमी तक की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है। ऐसे में इस स्वायत्तता के साथ यह इलेक्ट्रिक साइकिल दुनिया की सबसे बड़ी स्वायत्तता वाली साइकिल भी बन जाती है।
कीमत क्या है?
अगर कीमत की बात करें तो FUELL Flluid Electric Cycle की कीमत 3,999 डॉलर (लगभग 3,27,000 रुपये) है। हालाँकि यह कीमत थोड़ी ज़्यादा है। लेकिन इसके फीचर्स और ख़ासकर इसकी स्वायत्तता को ध्यान में रखते हुए यह कीमत उचित होनी चाहिए।
- 725Km रेंज के साथ आ रही है Feelo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक, चार्मिंग लुक में सबसे खास
- Okaya EV: बेहतरीन फीचर्स से भरपूर इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है किफायती कीमत में! जल्दी ख़रीदे
- BYD Atto 3 E-Car: दिखने में शानदार है, फीचर दमदार हैं और कीमत भी है महज़ इतनी
- Citroen eC3 EV: ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, 320km की रेंज के साथ किफायती कीमत में देती है कई फीचर्स
- 150km की रेंज और 60kmph की स्पीड देता है ये Gogoro Plus E-Scooter, कीमत भी किफायती