Harley Davidson Fat Boy: टू व्हीलर सेगमेंट के साथ में अन्य सभी सेगमेंट की बाइक के मुकाबले में सबसे तगड़ी बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए नई बाइक मार्केट में आ गई है जो की 114 के शानदार इंजन क्षमता के साथ में मिल रही है। अगर आप भी वर्ष 2014 के अपडेटेड वर्जन के साथ में नहीं भाई खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस शानदार बाइक के बारे में जानकारी देंगे जो कि आपके लिए कीमत सेगमेंट और फीचर्स में सबसे बेहतर होगा।
Harley Davidson Fat Boy Engine
इस बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने अपनी बाइक के अंदर शानदार इंजन का इस्तेमाल किया है। इस बाइक के अंदर 1868 सीसी का बेस्ट इंजिन देखने को मिल जाता है जो 95.1PS और 155 Nm की टॉक जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक के माइलेज क्षमता की बात करें तो माइलेज के मामले में भी यह बाइक काफी बेहतर है। इस बाइक में 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।
Harley Davidson Fat Boy Features
इस बाइक की फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक के अंदर एनालॉग, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, Digital टैकोमीटर व ऑडोमीटर, स्प्लिट टाइप सीट और क्लॉक, फ्यूल इंडीगेटर, फ्यूल गॉज, LED हेडलाइट व टेललाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप आदि कई प्रकार के शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Harley Davidson Fat Boy Price
इस 114 वाली बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी मैं अपनी इस बाइक को मार्केट में अलग-अलग वेरिएंट साथ में लॉन्च किया है।Harley Davidson Fat Boy 114 बाइक को भारतीय मार्केट में 25 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ में लॉन्च किया है। इस कीमत के साथ मे आने वाली यह बाइक सबसे बेहतरीन बाइक है।
Read More:
65Km माइलेज के साथ जल्द लांच होगी Yamaha RX 100 New बाइक, नए अवतार में दिखेगी सबसे खास
170km रेंज के साथ आई Red Xplosive Electric बाइक, गजब लुक में कीमत सबसे कम
315km रेंज के साथ दीवाना बनाने आई Tata Tiago EV कार, गजब लुक में फीचर्स जोरदार
धाकड़ फीचर्स में लांच होगी Bajaj Pulsar 400 बाइक, चार्जिंग लुक में कीमत सबसे बेस्ट
Kia की वाट लगाने लॉन्च हुई Toyota Rumion G-AT कार, धाकड़ फीचर्स में सबसे बेस्ट