Hero Hunk 160R Bike: टू व्हीलर सेगमेंट के साथ में हीरो की नई बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए आधुनिक स्पेसिफिकेशन और शानदार फीचर्स के साथ में हीरो कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी हीरो हंक 160R बाइक को मार्केट में लॉन्च किया था। जो कि आज भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। अगर आप भी अपनी पुरानी बाइक को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं या फिर नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार इस बाइक के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर जानना चाहिए।
Hero Hunk 160R Bike Engine
हीरो की इस बाइक की इंजन क्षमता की बात करें तो हीरो ने अपनी इस बाइक की इंजन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए इसमें 50RPM पर 10.55bhp की पावर और 6500RPM पर 12.6nm की टॉर्क पैदा करने वाला 160 सीसी का शानदार इंजन दिया है। इस इंजन क्षमता के साथ में हीरो की यह बाइक काफी अच्छा प्रदर्शन करती है। इस इंजन क्षमता के साथ में हीरो की इस बाइक में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देखने को मिलती है।
Hero Hunk 160R Bike Mileage
हीरो की इस नई बाइक के माइलेज की बात करें तो माइलेज क्षमता के मामले में भी यह बाइक काफी बेहतर है। हीरो की यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग लगभग 50 किलोमीटर तब का माइलेज देने की क्षमता रखती है। हीरो की इस बाइक के अंदर 12.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी क्षमता भी देखने को मिल जाती है। हीरो की यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में देखने मिलती है।
Hero Hunk 160R Bike Price
हीरो की इस बाइक की कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में भी यह बाइक काफी बेहतर है। हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक को भारतीय मार्केट में अलग-अलग वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है। यह Hero Hunk 160R Bike भारतीय मार्केट में अभी ₹72000 की एक्स शोरूम कीमत के साथ मिल रही है।
Read More:
- 70km माइलेज के साथ आई Hero की रापचिक बाइक, कम कीमत में देखे फीचर्स
- KTM की लंका लगाने आई Bajaj Pulsar N150 बाइक, धांसू फीचर्स में सबसे खास
- Yamaha को धूल चटाने आ रही Harley-Davidson X440 बाइक, रोचक लुक में जानें कीमत
- ये जबरदस्त फीचर्स वाली Yamaha E-Bicycle मिल रही है मात्र बस इतने रुपए में, देखे
- Hyundai Creta 2024: मार्किट में इस दिन होगा लॉन्च ये शानदार मॉडल, जाने लॉन्च डेट