Activa 6G से 10 गुना बेहतर होगा Honda Activa 7g Scootet, जानिए लॉन्च डेट और कीमत

Abhi Raj

By Abhi Raj

Published on:

WhatsApp Redirect Button

दोस्तों काफी लंबे समय से भारतीय बाजार में Honda Activa 7g को लॉन्च को लेकर काफी खबर सामने निकल कर आ रही है। आज के समय में बाजार में होंडा की तरफ से आने वाली एक्टिवा सीरीज काफी पॉपुलर स्कूटर में से है जिसकी कंपनी ने Activa 6G तक लांच कर दिया था। परंतु Activa 7g को लेकर खबर आती रहती है। आज हम आपको Honda Activa 7g में मिलने वाले सभी एडवांस फीचर्स दमदार इंजन माइलेज के साथ-साथ इसकी कीमत तथा लॉन्च डेट को लेकर के भी खुलासा करने वाले हैं तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं।

Honda Activa 7g के फिचर्स

सबसे पहले होंडा एक्टिवा 7g स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स तथा लोक की बात करी जाए तो आपको बता दे की कंपनी इसका लुक काफी एडवांस और स्कूटी रखेगी। वहीं फीचर्स के तौर पर इसमें हमें एलइडी लाइट के साथ-साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, बैक गियर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एमएस अलर्ट फ्रंट और एरिया में डिस्क ब्रेक ट्यूबलेस टायर जैसे कई एडवांस फीचर दिए जाएंगे।

Honda Activa 7g के इंजन

दोस्तों बात अगर Honda Activa 7g के परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको बता देंगे कंपनी के द्वारा इसमें 109 सीसी का इंजन दिया जाएगा। या दमदार इंजन 8.79 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगी इसके अलावा इसमें 7.68 BHP की पावर प्रोड्यूस करने की पूरी क्षमता होगी। माइलेज की बात करें तो इसमें 60 किलोमीटर प्रति लीटर की लंबी माइलेज देखने को मिलेगी और यह 102 किलोमीटर की टॉप स्पीड छूने में सक्षम होगी।

Honda Activa 7g के लॉन्च डेट और कीमत

अब दोस्तों बात अगर होंडा एक्टिवा 7g स्कूटर के लॉन्च डेट तथा कीमत की बात करी जाए तो आपको बता दे की Honda Activa 7g को लेकर कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. परंतु आपको बता दे की बाजार में यह 80,000 से 90000 रुपए की कीमत के बीच लांच होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों बाजार में 2025 की शुरुआती महीने में देखने को मिलेगी।

WhatsApp Redirect Button
Abhi Raj

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for thesocialkhabar and I like Writing Articles

Leave a Comment