40KM की माइलेज और Bullet जैसी पावर के साथ, Honda ने लांच किया नई बाइक

Abhi Raj

By Abhi Raj

Published on:

Honda Hness CB350
WhatsApp Redirect Button

भारतीय बाजार में क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा सबसे ज्यादा है। परंतु आज के समय में हर कंपनी क्रूजर बाइक सेगमेंट में अपना दबदबा कायम करने एक से बढ़कर एक क्रूजर बाइक लॉन्च कर रही है। इसी बीच होंडा ने भी अपना बुलेट जैसे लुक और 40 किलोमीटर माइलेज वाली Honda Hness CB350 को लॉन्च कर दिया है इसमें 40 किलोमीटर माइलेज के अलावा कई एडवांस फीचर्स और बुलेट जैसी पावरफुल इंजन देखने को मिलती है। तो चलिए आज हम आपको इस मोटरसाइकिल से संबंधित पूरी डिटेल तथा इसकी कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Honda Hness CB350 के फिचर्स

सबसे पहले आपको Honda Hness CB350 बाइक के सभी एडवांस्ड फीचर्स के बारे में बताते हैं। आपको बता दे की बुलेट जैसे लुक वाले इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर देखने को मिलता है, जो की अनलॉक और डिजिटल, एलिमेंट के ब्लड के साथ आता है। इसके अलावा बाइक में एलईडी हेडलाइट, डुएल चैनल ABS, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, ट्यूबलेस टायर जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Honda Hness CB350 के पावरफुल इंजन

Honda Hness CB350

एडवांस्ड फीचर्स के अलावा Honda Hness CB350 बाइक में हमें 348.36 सीसी का एयर कूल्ड कर स्टॉक वाला ओ सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। आपको बता दे दोस्तों यह पावरफुल इंजन 5500 Rpm पर 21 Ps की मैक्सिमम पावर और 3000 Rpm पर 29 Nm तक का पिक टॉक पैदा करने में सक्षम है। वही बाइक के साथ पांच स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 40 किलोमीटर की धाकड़ माइलेज देखने को मिल जाती है।

Honda Hness CB350 की कीमत

वैसे तो होंडा कंपनी हमेशा से ही अपने सभी बाइक की कीमतों को काफी किफायती रखने की कोशिश करती है। ताकि भारत के आम लोगों के बजट में हर बाइक आसानी से फिट बैठ सके ठीक इसी प्रकार से 350 सीसी सेगमेंट में आने वाली Honda Hness CB350 बाइक की कीमत भी काफी किफायती है। भारतीय बाजार के अंदर मात्रा 2.10 लाख एक्स शोरूम से इसकी कीमत शुरू होती है। जबकि टॉप वैरियंट की कीमत 2.6 लाख रुपए एक्सेस शोरूम तक जाती है।

WhatsApp Redirect Button
Abhi Raj

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for thesocialkhabar and I like Writing Articles

Leave a Comment