150 KM रेंज वाली JHEV Delta V6 Electric Bike को, सिर्फ ₹4,867 के आसान EMI पर घर लाएं

यदि आप आज के समय में सपोर्ट लुक वाली ज्यादा रेंज स्मार्ट फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं, भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक JHEV Delta V6 के बारे में। बाइक की खास बात तो यह है, कि इसमें हमें 150 किलोमीटर की लंबी रेंज मिलती है जिसे आप इस वक्त केवल 4,867 रुपए के आसान मंथली एमी पर खरीद सकते हैं। चलिए इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं।

JHEV Delta V6 की कीमत

सबसे पहले बात अगर इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की अगर हम करें तो यदि आज के समय में आप बजट सेगमेंट में आने वाली ज्यादा रेंज लंबी माइलेज और एडवांस्ड फीचर्स वाली सपोर्ट इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं, तो इस मामले में आपके लिए JHEV Delta V6 एक अच्छा विकल्प होने वाला है। कीमत की बात हम अगर करें तो बाजार में कंपनी ने इस बाइक को केवल 1.52 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

JHEV Delta V6 पर EMI प्लान

JHEV Delta V6

यदि आप इस बाइक को खरीदना तो चाहते हैं परंतु आपके पास इस बाइक को खरीदने योग्य पर्याप्त पैसे नहीं है तो चिंता ना करें। कंपनी इस पर काफी शानदार फाइनेंस प्लान दे रही है जिसका सहारा आप आसानी से उठा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल ₹17,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद आपको बैंक की ओर से 9.7% ब्याज दर पर अगले तीन वर्ष के लिए लोन मिल जाएगा। इसके बाद आपको अगले 36 महीना तक हर महीने 4,867 रुपए की EMI राशि भरनी होगी।

JHEV Delta V6 के स्पेसिफिकेशन

चलिए अब आपको JHEV Delta V6 इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले बैट्री पैक तथा रेंज के बारे में बताते हैं कंपनी की ओर से इसमें 72V 45 AH क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का उपयोग किया गया है। यह दमदार एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं इसमें तीन क की पावरफुल मोटर मिलती है जो की 85 किलोमीटर टॉप स्पीड से बाइक को चलाने में मदद करती है।

Leave a Comment