Kabira KM500 E-Bike: कबीरा भारत की एक स्टार्टअप कंपनी है जिसने हाल ही में अपनी कबीरा के एम 500 ई बाइक को भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर पेश कर दिया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस बाइक की घोषणा कर दी है। और जल्द ही यह बाइक लोगों के घरों में दिखाई देगी यह बाइक सबसे ज्यादा राइडर के दिल को छू रहे हैं। यह बाइक बेसिक कीमत में तो थोड़ी महंगी हो सकती है लेकिन यह बाइक रेंज और फीचर्स के मामले में काफी शानदार होने वाली है।
Kabira KM500 E-Bike Features
अगर हम इस बाइक के फीचर्स की ओर देखें तो यह बाइक फीचर्स के मामले में काफी शानदार बाइक हैं। क्योंकि कंपनी ने इस बाइक के अंदर नई शानदार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है साथ ही कंपनी द्वारा इस बाइक को डिजाइन भी बेहतरीन तरीके से किया है यह बाइक डिजाइन के मामले में भारत में क्रूज़र बाइक को सीधी टक्कर देती है।
Kabira KM500 E-Bike Range
इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर कंपनी ने 11.6kwh की एलएफपी बैटरी का इस्तेमाल किया है जो कि काफी पावरफुल बैटरी के रूप में मानी गई है। अगर हम बात करें इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की तो यह इलेक्ट्रिक बाइक 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़कों पर दौड़ सकती है। वही यह बाइक एक सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर के रेंज में सक्षम है।
Kabira KM500 E-Bike Price
हाल ही में कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट के अंदर बताया है कि इस कंपनी की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी गई है कंपनी अपनी इस Kabira KM500 E-Bike को इस साल के आखिरी तक लांच कर सकती है वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी अगले साल 2024 से शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि इस बाइक की कीमत ₹300000 के आसपास हो सकती है।
Read More:
Honda की ये धांसू Dio स्कूटर फीचर्स और माइलेज के मामले में है सबसे बेस्ट, देखे
150km रेंज के साथ आया Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्मिंग लुक में किमत जानकार आज ही खरीदने का होगा मन
8 लाख के बजट में आई Mahindra XUV300 कार, जबरदस्त माइलेज में लुक सबसे बेस्ट