भारत हो या कोई और देश सुपर बाइक सेगमेंट में Kawasaki सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक कंपनी है, यह हम सभी जानते हैं। कंपनी की तरफ से आने वाली Kawasaki Ninja ZX 10 R बीते समय में पॉपुलर सुपर बाइक में से रही है। परंतु अब कंपनी ने इसके अपडेटेड मॉडल को लांच कर दिया है, जिसका नाम Kawasaki Ninja ZX 10 RR होने वाली है। इसमें पहले के मुकाबले काफी पावरफुल इंजन, एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि हमें ZX 10r में देखने को नहीं मिलते हैं, चलिए Kawasaki Ninja ZX 10 RR के टुडे डिटेल जानते हैं
Kawasaki Ninja ZX 10 RR के फिचर्स
सबसे पहले बात अगर नई अवतार और पहले के मुकाबले काफी पावरफुल इंजन के साथ आई Kawasaki Ninja ZX 10 RR बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें काफी नए-नए फीचर्स देखने को मिलते हैं। आपको बता दे कि इसमें इलेक्ट्रिक वॉइस असिस्टेंट, इलेक्ट्रिक कंट्रोल ट्रैकिंग कंसोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, मल्टीप्ल पावर मोड्स, कॉर्नर रिंग मैनेजमेंट फंक्शंस, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लस्टर जैसे बहुत से फीचर्स दिए गए हैं।
Kawasaki Ninja ZX 10 RR के इंजन
अब बात अगर इंजन की करें तो Kawasaki Ninja ZX 10 RR बाइक में ग्राहकों को 998 सीसी का 4 सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। यह काफी पावरफुल इंजन है जो की काफी ज्यादा पावर जेनरेट करती है। बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलेगी और यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 13 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम होगी है।
Kawasaki Ninja ZX 10 RR की कीमत
दोस्तों आप बात अगर कीमत की करें तो आपको बता दे की वर्तमान की Kawasaki Ninja ZX 10 R के मुकाबला आने वाली नई Kawasaki Ninja ZX 10 RR बाइक की कीमत आपको थोड़ी ज्यादा देखने को मिलेगी। भारतीय मार्केट में इस बाइक को कंपनी 30 लाख रुपए के कीमत पर लॉन्च कर सकती है जो कि इसकी ऑन रोड कीमत होने वाली है। लेकिन आपको बता दे की कंपनी के तौर पर अभी तक इसके कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं आई है।
Read More:
सिर्फ 4 लाख के कीमत में लांच हुई, लग्जरी फीचर्स और 30KM माइलेज वाली Alto K10 2024 कार
Bajaj का यह नया एडिशन Pulsar अपने स्टाइलिश लुक से सभी को कर रहा घायल
Maruti Celerio की नयी डिजाइन नयें लुक में से रहीं सभी को हार
Tvs Radion का नया अवतार अधिक माइलेज के साथ करने जा रहा कम बैक