Kia K8 2025 Car: आज की आधुनिक युग में बढ़ रही फोर व्हीलर सेगमेंट की डिमांड को देखते हुए मशहूर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी किया नहीं ग्लोबल मार्केट में अपनी सबसे बेहतरीन और आकर्षक डिजाइन के साथ में आने वाली नई Kia K8 2025 Car लॉन्च कर दी है। किया कि यह गाड़ी प्रीमियम फीचर्स के साथ में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में देखने को मिल रही है। कंपनी ने इस गाड़ी के लग्जरी इंटीरियर को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया है। इसी के साथ में इसका एक्सटीरियर काफी शानदार है। चलिए जानते हैं क्रिया की K8 2025 गाड़ी के बारे में जानकारी।
Kia K8 2025 Car Features
इस नई गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिग्नेचर क्वालिटी के साथ में आने वाले प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसकी डिजाइन भी काफी शानदार है। किया कि इस गाड़ी में एसी कंट्रोल, अधिक सॉफ्ट-टच मटेरियल, एम्बिएंट लाइटिंग, इल्यूमिनेटेड सीट बकल, LED DRL सिग्नेचर, टेल लाइट बूमरैंग इफ़ेक्ट, अलॉय व्हील, क्वाड स्लॉटेड डिजाइन, डुअल-टोन इफेक्ट जैसे आकर्षक फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Kia K8 2025 Car Engine
इंजन क्षमता की बात करें तो किया ने अपनी इस गाड़ी के अंदर अपडेटेड इंजन का इस्तेमाल किया है। किया कि इस गाड़ी में 2.5 लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है। इसी के साथ में इस गाड़ी में 1.6 लीटर का हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जाता है। माइलेज को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है
Kia K8 2025 Car Price
किया ने हाल ही में अपनी गाड़ी को दक्षिण कोरिया के मार्केट में लॉन्च कर दिया है। दक्षिण कोरिया में लांच हुई इस गाड़ी की शुरुआती कीमत KRW 37,360,000 है। वही Kia K8 2025 Car के टॉप वैरियंट की कीमत KRW 57,010,000 तक बताई जा रही है। किया कि यह गाड़ी अपने आप में काफी खास है। इसमें स्पोर्टी लुक के साथ में प्रीमियम सेगमेंट के फीचर्स मिलते हैं।
Read More:
मात्र 1 लाख के डाउन पेमेंट पर घर लाएं, 25KM की माइलेज वाली Maruti Fronx कार
जल्द आ रही है नई Mahindra Thar Roxx कार, लग्जरी लुक में होगी सबसे खास
सिर्फ ₹42,488 के आसान EMI पर घर लाएं, Toyota Innova Crysta, जानिए फाइनेंस प्लान