Mahindra Five-door Thar : देश की जानी मानी ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जल्द ही अपनी नई 5 डोर थार को लॉन्च करेगी, जो की शानदार फीचर्स और बेस्ट स्पेसिफिकेशन के साथ में देखने को मिलेगी। महिंद्रा की यह नई कार 5 डोर सेगमेंट के साथ में नए अपडेटेड वर्जन में देखने को मिलेगी। जिसका इंटीरियर और बेहतरीन लुक लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आएगा। अगर आप भी अपने लिए कोई नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार इस गाड़ी के बारे में जरूर जानना चाहिए।
Mahindra Five-door Thar Features
इस अपकमिंग गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील, सिग्नेचर सिक्स-स्लैट ग्रिल डिज़ाइन, स्क्वायर टेल लाइट्स, चंकी व्हील क्लैडिंग, क्रूज़ कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टीपीएमएस, पावर विंडो और एक रोल-केज आदि कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Mahindra Five-door Thar Engine
महिंद्रा की इस नई गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें दो प्रकार के इंजन देखने को मिल जायेंगे। बताया जा रहा है कि महिंद्रा अपनी इस अपकमिंग गाड़ी के अंदर 2.2 लीटर के mHawk वाले डीजल इंजन का इस्तेमाल करेगी। इसी के साथ में महिंद्रा की इस नई फाइव डोर थार के अंदर दूसरा इंजन 2 लीटर का एम इंस्टालिंग पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा।
Mahindra Five-door Thar Price & Launch Date
महिंद्रा ने अभी तक अपनी इस गाड़ी की कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है। अगर हम रिपोर्ट में चल रही है चर्चाओं के अनुसार इस गाड़ी की संभावित कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 16 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ में लॉन्च की जा सकती है।Mahindra Five-door Thar की संभावित लॉन्च डेट 16 अगस्त 2024 हो सकती हैं।
Read More:
जल्द लांच होगी Mahindra XUV300 W2 कार, 20Km माइलेज में फीचर्स जबरदस्त
22km माइलेज में आ रही है Hyundai Alcazar Facelift कार, लग्जरी लुक में फीचर्स जबरदस्त
30km माइलेज में दीवाना बनाने Maruti की नई Brezza SUV, शानदार फीचर्स में कम कीमत