Maruti Suzuki Brezza Car EMI Plan: हेलो दोस्तों क्या आप लोग भी अपने और अपने घर वालों के लिए एक फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं। तो आज हम आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जो बिल्कुल आपके बजट में फिट हो सकती है। क्योंकि आप लोग इस गाड़ी को 21,270 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं। और मारुती सुजुकी ब्रेजा में आपको बहुत ज्यादा अच्छे और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। आए जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स इंजन माइलेज कीमत और EMI प्लान के बारे में सारी जानकारी।
Maruti Suzuki Brezza Car Features
दोस्तों मारुति सुजुकी ब्रेजा में आपको बहुत ज्यादा अच्छे और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं। 12 वोल्ट पावर सॉकेट ,स्टील रिम्स ,हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स ,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ,ISOFIX चाइल्ड स्ट माउंट ,शार्क फिन एंटीना ,ऑल ब्लैक इंटीरियर्स ,की लेस एंट्री ,ड्राइवर साइड ऑटो अप डाउन विंडो ,हिल होल्ड एसिस्ट ,टिल्ट स्ट्रिंग ,इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉयलर ,ड्यूल फ्रंट एयरबैग ,रेयर AC वेंट्स ,रेयर पार्किंग सेंसेक्स ,मैन्युअल एडजेस्टेबल डे नाइट मिरर्स एंड सेंट्रल लुकिंग जैसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Maruti Suzuki Brezza Car Mileage
दोस्तों अगर हम इस गाड़ी के इंजन की बात करें। तो मारुति कंपनी ने इस गाड़ी में एक बहुत अच्छा इंजन को पेश किया है। मारुति सुजुकी ब्रेजा में आपको K15C का इंजन देखने को मिलता है। और आपको बताते चले इस गाड़ी का इंजन 103 hp की मैक्स पावर और 137 Nm का मैक्स टॉर्क भी जनरेट करता है। और इसके साथ फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिलती है।
Maruti Suzuki Brezza Car EMI Plan & Price
दोस्तों अगर आप लोग भी मारुति सुजुकी ब्रेजा को खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो आपको बताते चलें के भारतीय बाजार में इस समय इस गाड़ी की क्या कीमत चल रही है। मारुती की इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत 9,35,828 रुपए है। लेकिन आप लोग इस गाड़ी को 94 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करके भी अपना बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 8,41,828 रुपए का लोन लेना होगा। और फिर 48 महीने तक 9.8% ब्याज दर के हिसाब से 21,270 की EMI भरनी होगी।
Read More:
Tata Nexon के टक्कर में आ रही MG Cloud EV कार, 500KM की मिलेगी ड्राइविंग रेंज
35km माइलेज के साथ आ रही है Tata Nexon CNG कार, धांसू लुक में फीचर्स होंगे खास
भारत में जल्द लांच होगी Renault Duster की ढाकर कार, जानिए फीचर्स और कीमत