Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने फरवरी महीने में होने वाली सेल का खुलासा कर दिया है। इस साल फरवरी में मारुति सुजुकी की शानदार सेल रही। फरवरी 2023 की बिक्री की तुलना में इस साल फरवरी में 15 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई है। वहीं, घरेलू बिक्री में 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। मारुति सुजुकी भी भारतीय बाजार में स्विफ्ट के नए वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है।
फरवरी में 15 फीसदी की बढ़त
मारुति सुजुकी ने शुक्रवार 1 मार्च को कहा कि पिछले साल फरवरी 2023 की तुलना में इस साल फरवरी 2024 में कारों की बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साल 2023 में मारुति सुजुकी ने फरवरी में 1,72,321 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि इस साल फरवरी में 1,94,471 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने यह जानकारी साझा की है।
घरेलू बाजार में 9 फीसदी का मुनाफा
फोर-व्हीलर कंपनी मारुति सुजुकी ने फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट में घरेलू उत्पादों की बिक्री के बारे में भी खुलासा किया है। कंपनी ने बताया कि पिछले साल फरवरी में घरेलू बाजार में 1,47,467 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि इस साल 1,63,397 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
ये सबसे ज्यादा बिकने वाले वेरिएंट थे
फरवरी 2024 में सबसे लोकप्रिय ब्रांड मारुति सुजुकी की 71,627 यूनिट्स बिकीं। इन ब्रांड्स में वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर, इग्निस के नाम शामिल हैं। ऑल्टो और एस-प्रेसो ने मिलकर कुल 14,782 यूनिट्स बेची हैं।
स्विफ्ट का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में आएगा
मारुति सुजुकी की कारें भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हैं। अब कंपनी नई जनरेशन स्विफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस हैचबैक को जापान में पहले ही पेश किया जा चुका है। अब कंपनी इस मॉडल को भारतीय बाजार में लाना चाहती है। कंपनी इस मॉडल में अपग्रेड के साथ नया इंजन भी देगी।
- River Indie E-Scooter: 160 किमी की रेंज वाला यह E-स्कूटर बाजार में मचा रहा है तहलका! जानिए वजह
- Mahindra Thar E- Car: आ रही है महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक, 400 किमी रेंज के साथ बाजार में होगी लॉन्च
- Maruti Suzuki Swift: पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज वाली मारुति ले जाए एक लाख में अपने घर
- Deltic Drixx: मात्र ₹58,700 की कीमत पर बाजार में आया 100 किमी की रेंज वाला E-स्कूटर! देखे
- Xiaomi Electric Car: शानदार कार लेकर आ रही है ये स्मार्टफोन कंपनी! मिलेगी 800 किमी की रेंज