Maruti Suzuki EECO Car: आज भी ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर पुरानी गाड़ियों की डिमांड देखने को मिलती है। मारुति कंपनी ने वर्ष 2010 के अंदर अपनी सबसे बेहतरीन Eeco गाड़ी को लांच किया था जो कि आज भी मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं। मारुति की यह गाड़ी सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट के साथ में आती है। मारुति की यह गाड़ी फुल फैमिली कार के रूप में देखी जाती है। अगर आप भी अपने लिए कोई नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।
Maruti Suzuki EECO Car Features
मारुति की इस गाड़ी की फीचर्स की बात करें तो इसमें नई बैटरी के साथ में सेविंग फंक्शन, ड्यूल ईयर बर्ड, चाइल्ड लॉक , स्टाइलिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सोर्स, केविल इयर फिल्टर और एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। मारुति की यह गाड़ी इन फीचर्स के साथ मे बेहतरीन इंटीरियर में मिलती है।
Maruti Suzuki EECO Car Mileage
मारुति की इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो मारुति की यह गाड़ी petrol और CNG वेरिएंट के साथ में पेश की गई है। मारुति की यह गाड़ी 1.2 लीटर के K सीरीज वाले ड्यूल जेट VVT इंजन के साथ में पेश की गई है। इस इंजन में यह गाड़ी लगभग 19 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसी के साथ में अगर हम सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो यह गाड़ी सीएनजी में लगभग लगभग 26 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।
Maruti Suzuki EECO Car Price
मारुति की इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो मारुति कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को भारत में 5.32 लाख से की एक्स शोरूम कीमत के साथ लांच किया है। वही Maruti Suzuki EECO Car के टॉप वेरिएंट की कीमत 6.58 लाख रुपए तक जाती है। इस कीमत के साथ में आने वाली मारुति की यह गाड़ी वर्ष 2024 में सबसे सस्ती और फुल फैमिली कार है।
Read More:
जल्द आ रही है Maruti की नई CNG कार, धांसू फीचर्स में जाने कीमत
5 लाख के बजट में घर ले जाए Maruti की Nexa Ignis कार, 21km माइलेज में खास फीचर्स
मात्र 4 लाख में घर ले जाए Maruti की Baleno कार, धांसू लुक में इंजन जबरदस्त