Scorpio के टक्कर में, Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही नई 7 सीटर कार

Abhi Raj

By Abhi Raj

Published on:

Maruti Suzuki XL7
WhatsApp Redirect Button

Maruti Suzuki XL7: मारुति सुजुकी भारत की एक जानी-मानी फोर व्हीलर ऑटोमोबाइल कंपनी है। जिसने अपने काफी कम दामों पर अच्छी से अच्छी सेवन सीटर कार भारतीय मार्केट में लॉन्च की है और फिर एक बार मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपने इसी छाप को छोड़ने के लिए मारुति सुजुकी xl7 को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दे की मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा जानी-मानी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी में से एक है। जिस वजह से लोग इनकी बनी हुए गाड़ियों में सबसे ज्यादा 7 सीटर को पसंद करती है।

इसी को देखते हुए मारुति सुजुकी ने अपना एक नया वेरिएंट मारुति सुजुकी xl7 को लॉन्च करने जा रही है। अगर बात करें सुजुकी xl7 की, तो इस ऑटोमोबाइल से सेडान में 7 सीटर के साथ अच्छी माइलेज और पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। अगर आप अपने फैमिली के लिए एक अच्छी कर ढूंढ रहे हैं तो मारुति सुजुकी xl7 से अच्छी कर कोई हो ही नहीं सकती।

Maruti Suzuki XL7 फीचर्स और सेफ्टी

अगर बात करें मारुति सुजुकी xl7 फीचर्स की तो इसमें बड़ी टच स्क्रीन, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कॉर्पोरेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध हैं। साथ ही आपको ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, वायरलेस कनेक्टर तकनीकी और प्रीमियम लेदर सीट फिनिश के साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम देखने को मिलेगा।

सुजुकी xl7 सेफ्टी की बात करें तो इसमें आपको मल्टीपल एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर कैमरा, ABS के साथ EBD और सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलने वाला है।

Maruti Suzuki XL7 इंजन और माइलेज

Maruti Suzuki XL7

अगर बात करें मारुति सुजुकी xl7 की इंजन की बात तो इसमें 27 KMPL माइलेज देने वाली एक बेहतरीन इंजन मिलता है। इसमें 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा। जिसमें 105 Bhp और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली इंजन होगी। आपको बता दे की सुजुकी xl7 माइल्ड हाइब्रिड टेक्निक से भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। जिसकी वजह से नॉर्मल पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देने वाली है। बात करें अगर गियर बॉक्स की तो उसमें पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ चार स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा भी मिलेगी।

Maruti Suzuki XL7 कीमत

मारुति सुजुकी xl7 की कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी ऑटोमोबाइल में भारतीय बाजार में इस वेरिएंट की कीमत 12 से 13 लख रुपए एक्स शोरूम कीमत रखने वाली है। जिससे लोगों ने उसके प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है और जल्द ही मारुति सुजुकी अपने इस वेरिएंट xl7 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।

Read More:

लो आ गई 125cc दमदार इंजन और ABS के साथ, New Hero Splendor 125 बाइक

Royal Enfield की खटिया खड़ी करने आ गई Triumph Speed 400 बाइक, धांसू फीचर्स में जाने कीमत

60KM की माइलेज और दमदार इंजन के साथ, लो TVS ने फिर ने कर दी अपनी एक और नई बाइक लॉन्च

धांसू लुक के साथ में आ गई नई Mahindra Bolero कार, 9 सीटर सेगमेंट में Fortuner से बेस्ट

मात्र ₹500 में घर लाएं, 25KM की शानदार रेंज और एडवांस्ड फीचर्स वाली Electric Cycle

7 लाख से कम के बजट में आती है Maruti की यह धांसू कार, लग्जरी लूक में सबसे खास

WhatsApp Redirect Button
Abhi Raj

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for thesocialkhabar and I like Writing Articles

Leave a Comment