दोस्तों दुनिया भर में बढ़ते हैं पॉल्यूशन के चलते आज के समय में हर कंपनी इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की तरफ अपना रख कर रहे हैं। ऐसे में जब बात दुनिया की सबसे लग्जरी फोर व्हीलर निर्माता कंपनी मर्सिडीज की आती है तो अब से पहले कंपनी के पास एक भी इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर नहीं थी। लेकिन कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर का खुलासा कर दिया है जो की बाजार में Mercedes Maybach EQS 680 के नाम से लांच होगी जिसमें हमें कई एडवांस फीचर्स और लग्जरी इंटीरियर मिलेगी।
मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
फीचर्स की बात अगर करी जाए तो मर्सिडीज़ की तरफ से आने वाली इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में हमें एलईडी हेडलाइट टेल लाइट के अलावा 15 स्पीकर बार मास्टर 4D सराउंड साउंड सिस्टम, एक्टिव एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, मल्टीप्ल एयरबैग, वेंटीलेटर सेट, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूजर कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई लग्जरी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Mercedes Maybach EQS 680 की परफॉर्मेंस
बात अगर मर्सिडीज़ की तरफ से आने वाली कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में मिलने वाले परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको बता दे की Mercedes Maybach EQS 680 में 107.8 kWh आज की क्षमता भारी भारी बैट्री पैक देखने को मिलेगी। इसके साथ में काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया जाएगा दमदार मोटर की बदौलत या फोर व्हीलर 649 BHP की मैक्सिमम पावर और 950 NM का टॉर्क जनरेट करने के साथ ही 600KM की रेंज देने में सक्षम होगी।
Mercedes Maybach EQS 680 की कीमत
अब दोस्तों बात अगर Mercedes की तरफ से आने वाली कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर Mercedes Maybach EQS 680 के कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे की बाजार में इसे 2.25 करोड रुपए पर लॉन्च किया जाएगा, जिसकी लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है परंतु 2025 तक यह देखने को मिलेगी।
Read More:
Thar को कारी टक्कर देने नई अवतार में आई, Mahindra Bolero की दमदार 9 सीटर SUV
Bullet से भी तगड़ी लुक और दमदार इंजन के साथ इस दिन लांच हो सकती है, Yamaha RX100
मार्केट से Bajaj Pulsar को बाहर निकलना आई, TVS Apache RTR 125 की किफायती बाइक
मार्केट में भोकाल मचाने आई, Mahindra Scorpio के अपडेटेड मॉडल, पहले से कीमत हुई कम
मार्केट में कर ढाने नई लुक और लग्जरी इंटीरियर के साथ लांच हुई New Toyota Fortuner