एमजी मोटर्स भारतीय कर मार्केट में एक बहुत ही लोकप्रिय कर मैन्युफैक्चरर कंपनी हो चुकी है। यही वजह है कि हमेशा से ही कंपनी नई-नई फोर व्हीलर को भारतीय बाजार में लॉन्च करती आ रही है। हाल ही में खबर सामने आ रही है कि एमजी जल्दी अपनी नहीं इलेक्ट्रिक कार MG Cloud EV को लॉन्च करने जा रही है जिसमें 600 किलोमीटर की लंबी रेंज शानदार लुक और कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। चलिए आज हम आपको माग की तरफ से आने वाली इस अपकमिंग फोर व्हीलर के पूरी डिटेल विस्तार से प्रदान करते हैं।
MG Cloud EV के आकर्षक डिजाइन
सबसे पहले MG की तरफ से आने वाली MG Cloud EV के आकर्षक डिजाइन के बारे में आपको बताते हैं इस फोर व्हीलर में हमें मॉडर्न और मिनिमलिस्ट एसथेटिक देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा आपको क्लीन लाइन और शार्प बॉडी देखने को मिलेगी जो कि इस इलेक्ट्रिक कार को और भी शानदार लुक प्रदान करती है। EV में एलईडी लाइट स्टाइल और फंक्शनैलिटी का बढ़िया ब्लाइंड देखने को मिल जाएगा।
MG Cloud EV के बैटरी पाक और रेंज
वही दोस्तों अगर बात लोक के अलावा इसमें मिलने वाले बैट्री पैक तथा रेंज की की जाए तो इस मामले में EV काफी आगे होने वाली है। MG Cloud EV में लंबी दूरी की यात्रा करने हेतु दो बैट्री पैक विकल्प देखने को मिलेगी। जिसमें पहले 37.9 kWh क्षमता वाली बैटरी पैक है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 360 किलोमीटर की रेंज देती है, और वहीं दूसरी 50.6 kWh की बैट्री पैक वेरिएंट है। जो की फुल चार्ज होने पर 460 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है।
MG Cloud EV के कीमत
वही बात अगर कीमत की करें तो एमजी मोटर्स भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कर को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पर लॉन्च करती है। ठीक इसी प्रकार से हमें भारतीय बाजार में MG Cloud EV भी देखने को मिलेगी हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसके कीमत को लेकर जानकारी सजा नहीं की गई है। परंतु अनुमान है की मात्रा 20 लाख रुपए एक्सेस शोरूम उनके कीमत पर यह फोर व्हीलर लॉन्च हो सकती है।