Bullet की वाट लगाने आई QJ Motor SRC 500 बाइक, धांसू इंजन में जाने कीमत

Vyas

By Vyas

Published on:

QJ Motor SRC 500 Bike
WhatsApp Redirect Button

QJ Motor SRC 500 Bike: QJ मोटर कंपनी ने आधुनिक स्पेसिफिकेशन और शानदार माइलेज के साथ में रॉयल लुक में अपनी नई एसआरसी 500 बाइक को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था। यह बाइक शानदार फीचर्स और रेट्रो डिजाइन के साथ में आने वाली वर्ष 2024 की सबसे बेहतरीन बाइक है, जो की फीचर्स और लुक के मामले में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती है। यह बाइक कीमत के मामले में भी काफी बेहतर है। चलिए जानते इसके बारे में।

QJ Motor SRC 500 Bike Features

इस बाइक के फीचर्स की बात करने की कंपनी ने अपनी बाइक के अंदर क्रोम फिनिशिंग, गोल हेडलाइट और टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, सेमी– इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी DRLs और डुअल चैनल एसप ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई प्रकार के शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इन फिचर्स के साथ में आने वाली यह बाइक वर्ष 2024 की सबसे बेहतरीन बाइक है। 

QJ Motor SRC 500 Bike Engine

इस मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें तो कंपनी इस बाइक के अंदर 400 सीसी का शानदार इंजन देखना को मिलता है। इस इंजन क्षमता के साथ में यह बाइक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने की क्षमता हाईवे पर रखती है। इस के अलावा इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स में मिलते हैं। यह बाइक 15.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी क्षमता और 33 किलोमीटर के माइलेज के साथ में आती है।

QJ Motor SRC 500 Bike Price

कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में भी यह बाइक काफी बेहतर है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को मार्केट में रॉयल एनफील्ड की टक्कर में लॉन्च किया है। यह बाइक 2.35 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ में आती है।QJ Motor SRC 500 Bike वर्ष 2024 में ग्राहकों के लिए अन्य बाइक सेल में के मुकाबले में सबसे बेहतरीन बाइक होगी। जो की बुलेट से बेहतर है।

Read More:

80km माइलेज में मिल रही है Hero Splendor Sports बाइक, कम कीमत में फीचर्स बेस्ट

KTM पर कब्जा करने आई Kawasaki Ninja ZX-10RR बाइक, धांसू फीचर्स में इतनी कीमत

धांसू लुक में आई Bajaj Pulsar NS400Z बाइक, बेस्ट फीचर्स में इतनी कीमत

WhatsApp Redirect Button
Vyas

Vyas

नमस्ते! मेरा नाम महेंद्र व्यास है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है। मै अब इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हु। मै ऑटोमोबाइल से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु।

Leave a Comment