आज के समय में यदि आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, परंतु कंफ्यूज है कि कौन सा खरीदें जिसमें आपको कम कीमत में ज्यादा रेंज शानदार लुक और एडवांस्ड फीचर्स भी मिले तो आपके लिए भारतीय बाजार में इस वक्त River Indie Electric Scooter एक अच्छा विकल्प होने वाली हैं। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 130 किलोमीटर की रेंज और 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलती है जिसे आप केवल ₹15000 की डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते हैं।
River Indie Electric Scooter के कीमत
सबसे पहले बात अगर हम कीमत की करें तो यदि आज के समय में आप दमदार रेंज सपोर्ट लोक फास्ट चार्जिंग और किफायती सेगमेंट में आने वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इस मामले में River Indie Electric Scooter कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में मात्र 1.38 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है।
River Indie Electric Scooter पर EMI प्लान
तो यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना तो चाहते हैं परंतु इस स्कूटर को खरीदने योग्य आपके पास 1.38 लख रुपए नहीं है तो चिंता ना करें आप इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लेन का सहारा ले सकते हैं, जिसके लिए आपको केवल ₹15,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद आपको बैंक की ओर से अगले 3 वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा और आपको इस लोन को चुकाने के लिए अगले तीन वर्ष तक प्रत्येक महीना 4256 रुपए की EMI राशि भरनी होगी।
River Indie Electric Scooter के परफॉर्मेंस
तो चलिए लगे हाथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले परफॉर्मेंस के बारे में भी जान ही लेते हैं कंपनी की ओर से 6.7 क की आईपी 67 रेटिंग वाली दमदार मोटर का उपयोग किया गया है, जिसके साथ में हमें कर के की क्षमता वाली ip65 रेटिंग वाली लिथियम आयन बैट्री पैक देखने को मिलती है। या एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर की लंबी रेंज और 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
Read More:
मात्र ₹500 में घर लाएं, 25KM की शानदार रेंज और एडवांस्ड फीचर्स वाली Electric Cycle
28km माइलेज के साथ मिल जाती है नई Maruti Grand Vitara कार, बेस्ट फीचर्स में लग्जरी लुक
7 लाख से कम के बजट में आती है Maruti की यह धांसू कार, लग्जरी लूक में सबसे खास
ख़ास डिजाइन के साथ Hero की मुश्किलें बढ़ा रहा Honda Sp 125
Mahindra Thar का नया अवतार ख़ास डिजाइन से सभी को कर रहा अचंभित