Skoda Kodiaq बनी देश की सबसे सेफेस्ट कार, Tata और Mahindra तो आसपास भी नहीं

Abhi Raj

By Abhi Raj

Published on:

Skoda Kodiaq
WhatsApp Redirect Button

2024 Skoda Kodiaq: हम सभी जानते हैं कि हमेशा से ही दुनिया भर में Skoda अपने सेफ्टी के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे में कंपनी ने एक और नया और पॉपुलर फोर व्हीलर Skoda Kodiaq को देश के मार्केट में उतरने की तैयारी कर ली है। हाल ही में इस फोर व्हीलर की टेस्टिंग यूरो एनसीएपी में हुई है, जहां पर इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। जिस वजह से यह सबसे सुरक्षित फोर व्हीलर में से एक हो चुकी है।

कब होगी Skoda Kodiaq लॉन्च

लॉन्चिंग को लेकर हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक स्कोडा ऑटो अपनी Skoda Kodiaq को अगले साल की शुरुआत में देश के मार्केट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी तक इसके फीचर्स और कीमत को लेकर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा कंपनी अपनी नई Superb कर को भी भारतीय बाजार में उतरेगी।

Skoda Kodiaq के टेस्टिंग

Skoda Kodiaq

NCAP ने Skoda Kodiaq का क्रश टेस्टिंग किया है जिस दौरान इस फोर व्हीलर को हर एंगल से क्रैश टेस्ट किया गया और जिसमें इसका प्रदर्शन काफी शानदार रही है। आपको बता दे की फोर व्हीलर को एडल्ट सेफ्टी टेस्ट में 79 फ़ीसदी, चाइल्ड सेफ्टी इंटरेस्ट में 83 फ़ीसदी और वही कैंडल्स यात्री सेफ्टी टेस्ट में 82 फ़ीसदी अंक मिले हैं। वही फोर व्हीलर के सेफ्टी फीचर्स को कल 72 फ़ीसदी अंक मिले हैं, जिसके साथ यह फोर व्हीलर फाइव स्टार सेफ्टी रेट के साथ आने वाली है।

Skoda Kodiaq की कीमत

 

कीमत की बात की जाए तो यह फोर व्हीलर काफी आधुनिक फीचर्स आकर्षक लोग वाली सेफेस्ट कार होने वाली है। जिसकी कीमत का खुलासा अभी कंपनी की तरफ से नहीं हो पाया है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर की जा रही है रिपोर्ट की माने तो यह फोर व्हीलर 15 से 20 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है।

WhatsApp Redirect Button
Abhi Raj

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for thesocialkhabar and I like Writing Articles

Leave a Comment