बढ़ते इलेक्ट्रिक साइकिल के डिमांड के चलते आज नई-नई इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च होती रहती है और आज हम आपको एक ऐसे ही नहीं इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज और कई शानदार फीचर्स के अलावा एक शानदार लुक्स भी देखने को मिलने वाली है। दरअसल हम बात कर रहे हैं हाल ही मेंलॉन्च हुई SVITCH XE Electric Cycle के बारे में। इलेक्ट्रिक साइकिल मैं मिलने वाले फीचर्स बैट्री पैक तथा रेंज के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
SVITCH XE Electric Cycle के फिचर्स
सबसे पहले अगर इस इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलने वाले फीचर्स की तरफ देखें तो फीचर्स के तौर पर कंपनी की तरफ से इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर आगे और पीछे दोनों ही पहिए में डिस्क ब्रेक, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, फुली एडजेस्टेबल सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई एडवांस फीचर्स भी गई हैं।
SVITCH XE Electric Cycle के बैटरी और रेंज
बात अगर बैट्री पैक तथा रेंज की करें तो इस मामले में भी यह सिंपल से दिखने वाले इलेक्ट्रिक साइकिल काफी आगे है। SVITCH XE Electric Cycle में हमें 11.1 Ah क्षमता वाली बड़ी बैटरी पैक देखने को मिलती है जिसके साथ में 250 वाट का मोटर लगाया गया है। आपको बता दे की 4 घंटे में यह इलेक्ट्रिक साइकिल फुल चार्ज होती है और एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर की लंबी रेंज और 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
SVITCH XE Electric Cycle की कीमत
दोस्तों बात अगर कीमत की करें तो अन्य फीचर्स और बड़ी बैट्री पैक है की तरह ही इसकी कीमत भी काफी एक्सपेंसिव रखी गई है। आपको बता दे कि भारतीय बाजार में SVITCH XE Electric Cycle अन्य इलेक्ट्रिक साइकिल की मुकाबला थोड़ी अधिक कीमत में देखने को मिलेगी क्योंकि इसकी कीमत बाजार में 96,999 है।
- बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चलाएं Electric Scooter, सिर्फ ₹36,000 में ले जाएं अपने घर
- 60KM की रेंज और शानदार लुक के साथ आई, Hybrid Electric Cycle, जानिए कीमत
- अब नहीं चलेगी Ola TVS और Bajaj, टाटा जल्द करेगी भारत में Tata Electric Scooter लॉन्च
- महीने के पॉकेट खर्च जितनी आसान EMI भरकर घर लाएं, 70KM रेंज वाली Electric Scooter