भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार की बढ़ती मांग को देखते हुए आज के समय में हर कंपनी अपना एक नया इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। इसी को देखते हुए टाटा ने अपना एक नया इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में उतारा है जो की Tata Curvv EV SUV कंपैक्ट कार होने वाली है। जिसमें आपको 5 सीटर के साथ केबिन के अंदर एक अच्छी इंटीरियर डिजाइन देखने को मिलेगी साथ ही यह कार बाहर से देखने में काफी लग्जरी और स्मूथ लोक में भारतीय बाजार में पेश की गई है। आप तो जानते है कि टाटा अपने एक से एक दमदार कारों के लिए भारतीय बाजार में विख्यात है तो आई बात करते हैं टाटा ग्रुप के इलेक्ट्रिक कार की कीमत, बैटरी पावर और फीचर्स के बारे में।
Tata Curvv EV दमदार फीचर्स
अगर बात करें Tata Curvv EV दमदार फीचर्स के बारे में तो आपको बता दे की टाटा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV कार में बेहतरीन फीचर के साथ 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ के साथ में लेवल 2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टम सिस्टम (ADAS) सिस्टम, 6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), 3-प्वाइंट ELR सीटबेल्ट, सीट-बेल्ट एंक प्रीटेंशनर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंक, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम (ESP), इलेक्ट्रॉनिक पॉर्किंग ब्रेक, इमरजेंसी ब्रेकिंग, JBL सिनेमैटिक इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Tata Curvv EV बैटरी पावर
अगर बात करें Tata Curvv EV बैटरी पावर की तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में आपको दो बैट्री पैक 55kWh और 45kWh जैसे दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं। 45kWh की क्षमता के बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 502km (ARAI) और वही 55kWh का बड़ा बैटरी पैक 585km की लम्बी रेंज प्रदान करता है। यह SUV महज 15 मिनट में 150km की दूरी तय कर सकती है।
Tata Curvv EV की कीमत
अगर बात करें Tata Curvv EV की कीमत के बारे में तो टाटा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारतीय बाजार में 17.49 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत रखी है। वही यह कार आपको तीन अलग-अलग रंग विकल्प के साथ भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी तो फिर देर किस बात की जाइए आज ही अपने नजदीकी शोरूम और टाटा कि यह नई इलेक्ट्रिक कार अपने घर ले जाएं।
- 500KM रेंज के साथ लग्जरी इंटीरियर और कम कीमत में लांच होगी, Maruti YMC MPV इलेक्ट्रिक कार
- AC के साथ Ola लॉन्च करने जा रही है पहली थ्री व्हीलर, जानिए कीमत और लॉन्च डेट
- 15 स्पीकर और 600KM की लंबी रेंज के साथ लांच होगी, Mercedes Maybach EQS 680 Electric Car
- 500km रेंज के साथ आ रही है MG Windsor EV कार, फीचर्स में होगी Creta EV से खास