TVS की धासू लुक वाली Apache RTR 160 जानिए टॉप स्पीड ओर फीचर्स

Apache RTR 160 के एडवांस सीरीज में कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स दे रहे है, जो इन क्लास के बाइक में पहली बार दिया गया है 

 Apache RTR 160 दो कलर्स और रियर लिफ्ट प्रोटेक्शन के साथ डुअल चैनल ABS और बड़े 240mm रियर डिस्क ब्रेक जैसी खूबियों के साथ मिलेगी 

 Apache RTR 160 में 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर एंड ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है 

जो 8000 rpm पर 17.3 bhp की पावर और 6500rpm पर 14.8Nm का टॉर्क जेनरेट करती है 

इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगा. फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तेमाल हुआ है 

Apache RTR 160 में तीन राइडिंग मोड्स अर्बन, रेन और स्पोर्ट मिलेंगे इसको अब आप मैट ब्लैक और लाइटनिंग ब्लू रंग में भी खरीद पाएंगे 

 Apache RTR 160 की कीमत कंपनी ने 1 लाख 35 हजार रुपये एक्स-शोरूम तय की है 

शानदार लुक ओर तगड़े फीचर्स वाली Pulsar Ns 160 मिलेगी सिर्फ इतने में