5 सेफ्टी ही नहीं फीचर्स भी मिलते है धांसू Audi Q6 E-Tron जानिए कीमत

Audi Q6 E-Tron प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसे ऑडी और पोर्श पार्टनरशिप में तैयार कर रही हैं 

Audi Q6 E-Tron में 11.9 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.5 इंच की टचस्क्रीन मिल रही है. इसमें पैसेंजर के लिए 10.9 इंच का डिस्प्ले अलग से मिल रहा है 

 Audi Q6 E-Tron में 100kWh के बैटरी पैक के साथ आ रहे हैं 

Audi Q6 E-Tron फुल चार्ज करने के बाद इसकी रेंज 625 किलोमीटर तक जा सकती है 

 Audi Q6 E-Tron में मात्र 5.9 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है 

 Audi Q6 E-Tron में हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, रिसाइकल मटेरियल से बना बड़ा केबिन और 22 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम दिया गया  

Audi Q6 E-Tron की शुरुवाती कीमत लगभग 1.02 करोड़ तक हो सकती है 

अफोर्डेबल फैमिली कार Honda City मिलेगी तगड़े फीचर्स के साथ